महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम को भेजा

सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल कस्बे में सात दिन पूर्व दहेज के खातिर विवाहिता के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:15 PM (IST)
महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम को भेजा
महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम को भेजा

मेरठ,जेएनएन। सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल कस्बे में सात दिन पूर्व दहेज के खातिर विवाहिता के शव को आरोपित ससुरालियों ने आनन-फानन में सुपुर्द-ए- खाक कर दिया था। इस पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपित पति सहित पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने तहसीलदार की देखरेख में शव को कब्र से निकालकर मर्चरी भेज दिया। उधर, नामजद आरोपित मकान पर ताला डालकर फरार है।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में जिला बिजनौर के थाना नजीजाबाद के कस्बा जलालाबाद निवासी फरीद अहमद पुत्र अब्दुल रशीद ने बताया था कि उसकी बहन उजमा की शादी दो वर्ष पूर्व करनावल निवासी फरमान पुत्र वकील के साथ हुई थी। आरोप है कि तभी से वह दहेज में दो लाख व बाइक की मांग कर रहे थे। कई बार समझाने के बाद भी उन्होंने उजमा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद आरोपितों ने बीती आठ जून को उपजा की हत्या कर शव दफन कर दिया था। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो उन्होने ग्रामीणों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर दबाव बनाकर कार्रवाही न करने की बात कही थी। लेकिन, वह बहन की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। शनिवार को उन्होंने थाने में आरोपित पति फरमान, सास शकीला, ननद शाहिस्ता तथा देवर दानिश व अरशद पुत्र वकील के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। सोमवार को पुलिस ने तहसीलदार अवनीश कुमार के समक्ष करनावल के कब्रिस्तान में पहुंचकर शव को निकालकर मर्चरी भेज दिया।

chat bot
आपका साथी