शादी से इंकार करने पर युवती ने दी तहरीर
एक सप्ताह बाद प्रेमी युगल का विवाह है। मामूली बात को लेकर युगल के बीच कुछ दिनों पहले कहासुनी हो गई थी।
मेरठ, जेएनएन। एक सप्ताह बाद प्रेमी युगल का विवाह है। मामूली बात को लेकर युगल के बीच कुछ दिनों पहले कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते दो दिन पहले युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी युवती गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात टीपीनगर निवासी युवक से हो गई। दोनों गुरुग्राम में नौकरी करने लगे और प्रेम प्रसंग हो गया। 9 दिसंबर को युगल का विवाह है। स्वजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली है। युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय तो युवक शांत हो गया था। लेकिन दो दिन बाद उसने अचानक शादी करने से इंकार कर दिया। युवती और उसके स्वजनों ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया। उसने किसी की नहीं सुनी। गुरुवार को युवती ने युवक के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी है।
बैटरी चोर को पब्लिक ने पकड़ा
जिला अस्पताल की पाíकंग में खड़ी एम्बुलेंस से बैटरी चोरी कर रहे एक नशेड़ी को पब्लिक ने पकड़ लिया। पब्लिक ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर देहली गेट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। चौकी इंचार्ज का कहना है, कि ज्यादा नशा होने की वजह से आरोपित नाम व पता नहीं बता पा रहा है। नशा उतरने के बाद ही आरोपित की पहचान हो पाएगी।
चाऊमीन के पैसे को लेकर विवाद
सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित न्यू मार्केट में सृष्टि फास्ट फूड नाम से दुकान है। गुरुवार देर रात लालकुर्ती निवासी आधा दर्जन युवक चाऊमीन खाने के लिए आए थे। उसी दौरान युवकों का दुकानदार से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद युवकों ने दुकानदार से मारपीट का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर सदर बाजार पुलिस भी पहुंच गई। जिन्हें देखकर आरोपित फरार हो गए।