बुलंदशहर में चार वर्षीय बेटे संग नहर में कूदी महिला, बचाने को पीछे से कूदे चार लोग

बुलंदशहर में गृह-क्लेश से तंग आकर एक महिला ने अपने चार साल के बेटे के साथ नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । पास खड़े लोगों ने नहर में कूदकर दोनों की जान बचाई ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:57 PM (IST)
बुलंदशहर में चार वर्षीय बेटे संग नहर में कूदी महिला, बचाने को पीछे से कूदे चार लोग
बुलंदशहर में चार साल के बेटे को लेकर नहर में कूदी मां।

बुलन्दशहर, जेएनएन। पहासू क्षेत्र के पलडा झाल स्थित गंग नहर की डाउन स्ट्रीम में तेज रफ्तार बहते पानी में महिला ने अपने चार वर्षीय बेटे के साथ छलांग लगा ली। पास में चाय की दुकान पर बैठे लोग उस तरफ दौड़े,परंतु पानी के तेज बहाव के कारण दोनों मां-बेटे काफी दूर बह चुके थे। नहर पर खड़े कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए डूबती महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और आधा किलोमीटर दूर डूबते-उतरते मां -बेटे को नहर की पटरी पर सकुशल निकाल लिया। बच्चा तब तक बेहोश हो चुका था। लोग तुरन्त दोनों को नहर स्थित निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां डॉक्टर ने बच्चे के पेट से पानी निकाला। मां -बेटे को सकुशल देख लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे थे। सकुशल निकली गई महिला राखी पत्नी दुष्यंत निवासी मौजपुर अरनिया के रूप हुई। बेटे का नाम अभि है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चे को बाद में आये परिजनों को सौंप दिया। 

chat bot
आपका साथी