सिपाही के डंडा मारने से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरा, तेज रफ्तार टैंकर ने महिला को कुचला, लोगों ने लगाया जाम Meerut News

मेरठ में चेकिंग के लिए एक बाइक को रोकने के दौरान सिपाही के डंडा लगने से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिर गया जिससे महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 02:45 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:23 PM (IST)
सिपाही के डंडा मारने से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरा, तेज रफ्तार टैंकर ने महिला को कुचला, लोगों ने लगाया जाम Meerut News
सिपाही के डंडा मारने से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरा, तेज रफ्तार टैंकर ने महिला को कुचला, लोगों ने लगाया जाम Meerut News

मेरठ, जेएनएन। बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में 44वीं वाहिनी पीएसी के सामने चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मी ने बाइक सवार दंपती की बाइक में डंडा मार दिया। बाइक पलटने के बाद तेज रफ्तार टैंकर ने महिला को कुचल दिया। पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे आक्रोशित भीड़ ने टैंकर में आग लगाने का प्रयास किया। 

इंचौली के बक्सर निवासी हाजी वली मोहम्मद शनिवार को अपनी पत्नी कमरूनिशां को दवा दिलाने बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में बाइक से आए थे। करीब एक बजे वह घर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि 44 वीं वाहिनी पीएसी के सामने चेकिंग कर रहे ट्रैफिक सिपाही ने बाइक में डंडा मारा तो बाइक के साथ दंपती भी सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार टैंकर ने महिला को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वली मोहम्मद घायल हो गए। 

आक्रोशित भीड़ ने आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए टैंकर में आग लगाने का प्रयास किया। घायल के भाई मुस्तकीम ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। समाधान दिवस में होने के कारण देरी से पहुंचे इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया। इंस्पेक्टर ने कहा कि सिपाही पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

एंबुलेंस और एडीशनल जज की गाड़ी जाम में फंसी

जाम में एंबुलेंस और एक एडीशनल जज की गाड़ी काफी देर तक फंसी रही। एंबुलेंस में सवार बीमार रोगी की हालत बिगडऩे लगी। 

चेकिंग के नाम पर मारपीट और वसूली के आरोप

बिजलीबंबा पुलिस चौकी क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मियों पर आए दिन चेकिंग के नाम पर मारपीट और वसूली के आरोप लगते रहते हैं। शनिवार को भी लोगों ने यातायात पुलिस पर भी ऐसे आरोप लगाए।

chat bot
आपका साथी