महिला सिपाही से छेड़छाड़, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

मनचलों की हरकतों से अब महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। मंगलवार को ऐसी ही एक घ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:40 AM (IST)
महिला सिपाही से छेड़छाड़, वर्दी उतरवाने की धमकी दी
महिला सिपाही से छेड़छाड़, वर्दी उतरवाने की धमकी दी

मेरठ,जेएनएन। मनचलों की हरकतों से अब महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। मंगलवार को ऐसी ही एक घटना भैंसाली बस अड्डे के अंदर हुई। बस में सवार एक युवक ने सरेआम महिला सिपाही से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपित हाथापाई पर उतारू हो गया। पीड़िता ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो आरोपित खुद को डीएसपी का भतीजा बताकर वर्दी उतरवाने की धमकी देकर भाग गया। दुख:द बात यह है कि इस दौरान बस में सवार परिचालक से लेकर कोई भी यात्री मदद के लिए आगे नहीं आया।

बागपत जिले में तैनात महिला सिपाही भैंसाली अड्डे से रोडवेज बस में बागपत जाने के लिए बैठी थी। वह वर्दी में नहीं थी। महिला सिपाही के मुताबिक बस में चढ़ते समय ही एक युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी और सीट के पास खड़ा होकर फिर से छेड़छाड़ करने लगा। परिचालक से शिकायत भी की। बावजूद इसके किसी ने भी उसे रोका नहीं। पीड़िता ने आरोपित से जब सीट से आगे या पीछे खड़े होने को कहा तो आरोपित ने हाथापाई कर दी। पीड़िता ने जब खुद को महिला सिपाही बताकर कार्रवाई की बात कही तो आरोपित खुद को डीएसपी का भतीजा बताते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देकर बस से कूद कर भाग गया। पीड़िता ने यूपी-112 पर शिकायत की। पुलिस भैंसाली अड्डे पहुंच गई। पीड़िता ने बस से उतरकर पुलिसकर्मियों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह बस में बैठकर बागपत के लिए रवाना हो गई। इस दौरान भैंसाली बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुशवाह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। यूपी-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी