अब क्या राज खोलेगी 'मौत' की चिट्ठी, मुजफ्फरनगर में चर्चाओं में है यह मामला

मुजफ्फरनगर के गांव दुल्हेरा के दो दोस्त दीपक व पारस के गोली लगे शव 13 अक्टूबर को मिले थे। दोनों एक दिन पूर्व शाकंभरी देवी के दर्शन करने गए थे। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ बुढ़ाना ने 17 अक्टूबर को मामले का पर्दाफाश किया था।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:35 PM (IST)
अब क्या राज खोलेगी 'मौत' की चिट्ठी, मुजफ्फरनगर में चर्चाओं में है यह मामला
मुजफ्फरनगर के गांव दुल्हेरा के दो दोस्त दीपक व पारस के गोली लगे शव 13 अक्टूबर को पड़े मिले थे।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। दो दोस्तों की गोली लगने से हुई मौत का राजफाश होने के बाद अब इस मामले में एक चिट्ठी वायरल हो रही है। इसमें दोनों की भाड़े के हत्यारों से हत्या कराने की बात लिखी है। सच्चाई तो जांच के बाद सामने आएगी लेकिन वायरल चिट्ठी चर्चाओं में है।

यह है मामला

शाहपुर के गांव दुल्हेरा के दो दोस्त दीपक पुत्र किरणपाल व पारस पुत्र गोपाल के गोली लगे शव 13 अक्टूबर को दीपक के ट्यूबवेल पर पड़े मिले थे। दोनों एक दिन पूर्व शाकंभरी देवी के दर्शन करने गए थे। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ बुढ़ाना ने 17 अक्टूबर को मामले का पर्दाफाश किया था। दोनों की मौत का कारण उनकी प्रेमिकाओं से तकरार बताया गया था। पर्दाफाश के मुताबिक, दोस्त को गोली मारकर दीपक ने आत्महत्या की थी।

16 अक्टूबर को रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है चिट्ठी

अब इस मामले में एक चिट्ठी वायरल हो रही है। यह चिट्ठी मुजफ्फरनगर कचहरी डाकघर से 16 अक्टूबर को रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई। रजिस्ट्री की दिनांक लिखी है। 20 अक्टूबर को दुल्हेरा के नजदीकी गांव कुटबा डाकघर की मुहर लगी है। चिट्ठी के बाहर मृतक दीपक का पता लिखा है।

सीओ का पता है, एसओ अनजान

थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि इस चिट्ठी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने कहा कि वायरल चिट्ठी की जांच कराई जाएगी।

दुकानदार परविंदर की हत्या के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के गांव फुगाना में हुई दुकानदार परविंदर की हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि परविंदर को मंगलवार की सुबह उसकी दुकान पर आए बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। घटना में पांच गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के स्वजन ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया था। ग्रामीणों व पुलिस के समझाने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रिपोर्ट मृतक के चचरे भाई ने गांव के ही आदित्य उर्फ भूरा व उसके पिता राजकुमार के खिलाफ नामजद करवाई थी। जिसमें आदित्य उर्फ भूरा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इस घटना में शनिवार को थाना फुगाना पुलिस ने एक आरोपित राजकुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया। फुगाना सीओ शरदचंद शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपित आदित्य उर्फ भूरा की तलाश में टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी