मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ा मुकाबला, कुछ पदों पर सीधा तो महामंत्री पद पर त्रिकोणीय लड़ाई

मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष समेत सात पदों पर सीधा मुकाबला होगा। जबकि महामंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। शनिवार को नाम वापसी के दिन वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:52 PM (IST)
मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ा मुकाबला, कुछ पदों पर सीधा तो महामंत्री पद पर त्रिकोणीय लड़ाई
मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ा मुकाबला ।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला है। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष समेत सात पदों पर सीधा मुकाबला होगा। जबकि महामंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। शनिवार को नाम वापसी के दिन वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। इस कारण अब चुनाव मैदान में कुल 33 प्रत्याशी रह रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रखा गया है। जबकि मतगणना सात नवंबर को होगी।

निर्विरोध चुने जाएंगे वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य

शनिवार को नाम वापसी की प्रक्रिया हुई। वरिष्ठ कार्यकारिणी के एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया, जिस कारण अब छह वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर 6 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। जिनका निर्विरोध निर्वाचन तय है।

कुल 20 पदों के लिए होगा चुनाव

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में कुल 20 पदों के लिए मतदान होगा। इनमें 8 पदाधिकारी व 12 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं। इनमें छह वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य शामिल हैं।

790 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

वहीं, अध्यक्ष समेत 7 पदों पर दो-दो प्रत्याशी होने से सीधा मुकाबला होगा। जबकि महामंत्री पद पर 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 20 पदों पर 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नाम वापसी के बाद अब 33 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। चुनाव में कुल 790 अधिवक्ता वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

chat bot
आपका साथी