मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में भागवत पीठ के दर्शन करने पहुंचीं लोकसभा अध्यक्ष की पत्नी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की पत्नी डा. अमिता बिड़ला ने गुरुवार को शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ के दर्शन किए। उन्‍होंने शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा तीर्थ के जीर्णोद्धारक स्वामी कल्याणदेव महाराज के समाधि मंदिर मे पुष्पांजलि अर्पित की।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:27 PM (IST)
मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में भागवत पीठ के दर्शन करने पहुंचीं लोकसभा अध्यक्ष की पत्नी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की पत्नी डा. अमिता बिड़ला ने शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ के दर्शन किए।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की पत्नी डा. अमिता बिड़ला गुरुवार को अपने परिवार के साथ शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम पहुंचीं। शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा तीर्थ के जीर्णोद्धारक स्वामी कल्याणदेव महाराज के समाधि मंदिर मे पुष्पांजलि अर्पित की। पावन वटवृक्ष की परिक्रमा और शिक्षा ऋषि की स्मृति में बनी प्रदर्शनी गैलरी का अवलोकन किया।

भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने उन्हें दुपट्टा, शाल, शुकतीर्थ साहित्य, प्रसाद और रुद्राक्ष माला भेंट की। उन्होंने कहा कि यह भागवत की जन्मभूमि है। यहां पूर्व में भी लोकसभा अध्यक्ष आए हैं। डा. अमिता बिड़ला ने कहा कि इस तीर्थ पर मुझे परम सुख और शांति की अनुभूति हो रही है। इस दौरान उनकी मां शांति देवी, बड़े भाई अनिल दीक्षित, अंकित दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी