बेटा न होने पर पत्नी को पीटा, पैर भी तोड़ा

मेरठ में बेटे की चाहत में एक युवक ने पत्नी को पीटा और उसका पैर तोड़ दिया।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:00 AM (IST)
बेटा न होने पर पत्नी को पीटा, पैर भी तोड़ा
बेटा न होने पर पत्नी को पीटा, पैर भी तोड़ा

मेरठ, जेएनएन। बेटे की चाहत में एक युवक ने पत्नी को पीटा और उसका पैर तोड़ दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मायका पक्ष ने पति समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। छिलौरा निवासी यशवीर ¨सह ने बताया कि उनकी पुत्री शैली की शादी नौ वर्ष पूर्व गंगानगर आइ-ब्लॉक निवासी सुमित तेवतिया पुत्र सुरेंद्रपाल ¨सह से की थी। दंपती की दो संतान हुई। आरोप है कि दोनों बेटियां होने के कारण सुमित आए दिन शैली से मारपीट करने लगा। यशवीर ¨सह का आरोप है कि शुक्रवार आधी रात सुमित ने शैली का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। विरोध करने पर शैली को रॉड से बेरहमी से पीटा। उसका पैर टूट गया। शैली ने किसी तरह घर से भागकर जान बचाई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुमित व उसके पिता, मां और भाई अमित तेवतिया के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल सरधना क्षेत्र के गांव मुल्हेड़ा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग को मामूली चोटे आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। गांव मुल्हेड़ा निवासी शुक्रमपाल व श्यामलाल में सालों से जमीन का विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते शनिवार को दो पक्षों के बीच कहासूनी हो गई। देखते-देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के मोनू व सोनू पुत्रगण शुक्रमपाल को चोटें आर्इं। उधर, दूसरे पक्ष के विकास पुत्र श्यामलाल को भी चोटे आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में लिया। घायलों का पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के तीन लोगों का चलान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

chat bot
आपका साथी