जहां खेलने चाहिए बच्चे, वहां निकल रहे सांप-नेवले

शहर में सौ से अधिक पार्को की हालत बदतर है। जहां बच्चों को खेलना चाहिए वहां पर अजगर जैसे सांप और नेवले घूम रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:10 AM (IST)
जहां खेलने चाहिए बच्चे, वहां निकल रहे सांप-नेवले
जहां खेलने चाहिए बच्चे, वहां निकल रहे सांप-नेवले

जेएनएन, होशियारपुर : शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा बैठक नई सोच संस्था के संस्थापक अश्विनी गैंद की अध्यक्षता में की गई। इसमें शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं से पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शहर में सांड उत्पात मचा रहे हैं और प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। शहर में दो-दो कैटल पाउंड बने हुए हैं जोकि राजनीतिज्ञों की भेंट चढ़ चुके हैं। कैटल पाउंड लेने वाली संस्थाओं को इस शर्त पर कैटल पाउंड दिए गए थे कि वे अपने तौर पर बेसहारा पशुओं को पकड़कर कैटल पाउंड में रखेंगे और इस गंभीर समस्या का हल करेंगे। जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक मत से इस गंभीर समस्या के प्रति एकजुटता दिखाई और संघर्ष करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर नई सोच के प्रतिनिधि अश्विनी गैंद ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधीश को मिलकर इस समस्या के प्रति एक ज्ञापन देकर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर नई सोच के महासचिव अशोक सैनी ने कहा कि अगर सरकार इस समस्या का कोई हल नहीं कर सकती तो उसको काउ सैस लेने का भी कोई अधिकार नहीं है। काउ सैस का लाखों रुपया एकत्रित किया जाता है। परंतु इस समस्या के समाधान के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जाती। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल आनंद महावीर सेवा दल, रजिदर कुमार मौदगिल प्रधान भारत विकास परिषद, एके नक्कड़ा सचिव राम राज्य परिषद, वीर प्रताप राणा सफल भारत गुरु परंपरा, कमल कोठारी राष्ट्रीय हिदू शिवसेना, हरीश गुप्ता हैप्पी जिला व्यापार मंडल, इंद्रपाल सूद प्रधान बरोजा एसोसिएशन, संदीप सैनी प्रतिनिधि सैनी जागृति मंच, राज कुमार बूटा बाला जी क्रांति सेना एवं नीरज गैंद, अशोक शर्मा, तरसेम सेमा, सतवीर सिंह, जतिदर भोलू, अनूप शर्मा, पम्मा, लाडी, महेश सैनी, उपिदर शर्मा, जतिदर कुमार, प्रिस, जतिदर टाक, सोनू, बृज मोहन नकड़ा, विमल सैनी, तिलक राज शर्मा, अशोक जैन, राजीव कुमार, सुमन शर्मा, राजू, राकेश कुमार, भोला, सती आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी