दोपहर तक खुल रही दुकान, यह कैसा कोरोना क‌र्फ्यू

कोरोना से परेशान लोगों की सहायता के लिए चल रहे हेल्पलाइन नंबर किसी की मदद तो करना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:12 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:12 AM (IST)
दोपहर तक खुल रही दुकान, यह कैसा कोरोना क‌र्फ्यू
दोपहर तक खुल रही दुकान, यह कैसा कोरोना क‌र्फ्यू

मेरठ,जेएनएन। कोरोना से परेशान लोगों की सहायता के लिए चल रहे हेल्पलाइन नंबर किसी की मदद तो करना तो दूर उनकी समस्याओं को सुन तक नहीं रहे हैं। संक्रमण की दहशत के बीच अव्यवस्था स्थिति को और बिगाड़ रही है। दैनिक जागरण द्वारा कोरोना पीड़ित लोगों की समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए जारी नंबर पर लोगों ने विभिन्न शिकायतों रखीं। इसमें लोगों ने सैनिटाइजेशन न होने और कोरोना क‌र्फ्यू में तय समय से अधिक तक दुकान खोलने की शिकायतें की।

केस एक-

थापरनगर गोल चक्कर के पास रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि उनकी घर के पास में ही एक मिठाई की दुकान है। जो सुबह 11 बजे के बाद भी खुली रहती है। ऐसे में वहां दिनभर ग्राहकों की आवाजाही रहती है। शिकायत भी की गई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों को संक्रमण और बढ़ने की चिंता सता रही है। केस दो-

हापुड़ अड्डे के पास रामनगर वार्ड 72 निवासी किशोर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दिनों तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत है। सैनिटाइजेशन को लेकर नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर से लेकर मदद के लिए अन्य नंबर पर भी काल किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। केस तीन-

रोहटा रोड सैनिक विहार निवासी ओमपाल सिंह ने बताया कि इलाके में कई संक्रमित मिल चुके हैं। घनी आबादी होने की वजह से इलाके के लोग संक्रमण की आशंका के चलते डरे हुए हैं। ऐसे में कई बार जिम्मेदारों से मामले की शिकायत कर सैनिटाइजेशन की मांग कर चुके हैं। पिछले कई दिनों से अब तक एक बार भी इलाके में सैनिटाइजेशन नहीं हुआ। हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी