Weather Update: आसमान में छाए बादल, दिल्‍ली व पश्चिमी UP में भारी बारिश की संभावना

Weather Update गर्मी से बचने के लिए लोगों को फिर से बारिश का इंतजार है ऐसे में मौसम विभाग ने संकेत देते हुए कहा है कि रविवार को अचानक आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। कुछ ही घंटों में दिल्‍ली एनसीआर समेत यूपी में झमाझम बारिश होगी।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 03:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 08:59 AM (IST)
Weather Update: आसमान में छाए बादल, दिल्‍ली व पश्चिमी UP में भारी बारिश की संभावना
दिल्‍ली व वेस्‍ट यूपी में भारी बारिश का अनुमान।

मेरठ, जेएनएन। मानसून की पहली 'अथाह' बारिश ने दिल्‍ली समेत एनसीआर व यूपी के कई जिलों को पानी से भर दिया था। लेकिन उसके अगले दिन से ही हो रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। कम तापमान में ही उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इस गर्मी से बचने के लिए लोगों को फिर से बारिश का इंतजार है, ऐसे में मौसम विभाग ने संकेत देते हुए कहा है कि आज दिल्‍ली एनसीआर क्षेत्र के साथ ही वेस्‍ट यूपी में कुछ ही घंटों में झमाझम बारिश होगी।

पांच दिन सक्रिय रहे मानसून के दौरान मेरठ के हिस्से केवल एक दिन आया है। हालांकि 15 दिन में होने वाली बारिश का कोटा एक ही दिन में पूरा हो गया। मौसम विशेषज्ञों ने 18 को दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने 10 से 15 जुलाई के बीच कभी मध्यम तो कभी तीव्र बारिश की संभावना जतायी थी। जिसमें मेरठ में 14 जुलाई को 94 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जनपद में जुलाई में कुल 209 मिलीमीटर बारिश का औसत है। एक दिन की बारिश के बाद सूर्य देव का प्रचंड स्वरूप फिर आरंभ हो गया। उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। शनिवार को भी दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। धूप में खड़े होने भर से शरीर पसीने से तरबतर हो रहा था। निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट ने एक और कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी में विकसित होने की भविष्यवाणी की है। इसके प्रभाव से 18 को दिल्ली, मेरठ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भी बारिश का अंदेशा जताया है।

शनिवार को आसमान में हल्‍के सफेद बादल मडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन शाम तक उमस भरी गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। ऐसा ही हाल दिल्‍ली व एनसीआर क्षेत्र में जगह- जगह पर कड़ी धूप से लोगों परेशान हैं। इस मौसम को देखते हुए डाक्‍टरों का मानना है कि कई बीमारियों का भी खतरा है, जिससे सतर्क रहना जरूरी है।  

chat bot
आपका साथी