सीट बेल्ट लगाएं, हेलमेट पहनें और सावधानी से चलाएं वाहन, मेरठ में मेडिकल कालेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:45 PM (IST)
सीट बेल्ट लगाएं, हेलमेट पहनें और सावधानी से चलाएं वाहन, मेरठ में मेडिकल कालेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
मेरठ में मेडिकल कालेज के छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक

मेरठ, जागरण संवाददाता। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने तथा सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया।

सड़क सुरक्षा को किया जागरूक

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकेे तहत लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली। रैली मेडिकल कालेज के प्रशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर मुख्य प्रवेश द्वार नंबर-2 तथा आपातकालीन विभाग, पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, फ्लू ओपीडी होते हुए पूरे अस्पताल व मेडिकल कैम्पस से निकाली गई। नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या वीना मैरी की देखरेख में नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा रैली में सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरण किया गया। अध्यक्षता सरदार वल्लभ पटेल चिकित्सालय के एसआईसी डाक्‍टर एन तिवारी ने की।

कार्यवाहक प्रधानाचार्या व सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षा डाक्‍टर ललिता चौधरी ने फीता काटकर रैली को रवाना किया। डाक्‍टर तिवारी ने छात्र छात्राओं को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने तथा सावधानी से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया। मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पाण्डेय ने बताया कि वाहन चालकों का निश्‍शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मेडिसिन विभाग की डाक्‍टर स्नेहलता वर्मा की देखरेख तथा नेत्र परीक्षण नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्‍टर लोकेश कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के संकाय सदस्य, छात्र- छात्राएं, डॉ प्रीति राठी, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ विदित दीक्षित, डॉ सिद्धार्थ कर्दम आदि उपस्थिति रहे।

chat bot
आपका साथी