कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम थाने में जलभराव

घंटों की बारिश से चारों ओर जलभराव हो गया। कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:15 PM (IST)
कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम थाने में जलभराव
कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम थाने में जलभराव

मेरठ,जेएनएन। घंटों की बारिश से चारों ओर जलभराव हो गया। कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम थाने में भी एक-एक फीट पानी भर गया। कंकरखेड़ा थाने के सामने नाला ऊंचाई पर है और थाना नीचा है, जिस वजह से बारिश का पानी सड़क और नाले से बहकर थाने में भर जाता है। उधर, थाने में जलभराव के दौरान पानी की टंकी में करंट उतर गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर को भी जनसमस्याएं कस्बा चौकी पर सुननी पड़ीं। उधर, पल्लवपुरम थाने के सामने नाला चोक होने की वजह से सड़क और थाने में जलभराव हो गया। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि थाने में बारिश के कारण जलभराव हुआ है। कुछ देर के लिए पुलिसकर्मी थाने और आसपास के लोग अपने घरों में कैद हो गए। वहीं, इंस्पेक्टर दौराला बृजेश चौहान ने बताया कि थाने में लगभग डेढ़ फीट पानी भर गया था। इसे निकालने के प्रयास किए गए।

रुड़की रोड पर जलभराव: मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश से बुधवार सुबह तक चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। रुड़की रोड पर कई फीट पानी भर गया। हाल यह रहा कि पैदल तो दूर, गाड़ियों से भी चलना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोग अपने घरों में कैद हो गए। वहीं, रुड़की रोड पर चल रहे रैपिड रेल के प्रोजेक्ट निर्वाण व पिलर वाली जगह पर भी जलभराव हो गया। रुड़की रोड पर जलभराव का मुख्य कारण यह है कि दोनों ओर के नालों की सड़क से अधिक ऊंचाई है व नाले चोक हैं। नालों के ऊपर दुकानदारों और मकान स्वामियों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिस वजह से नाले की सफाई तक नहीं हो पाती। सड़क पर जलभराव की कोई निकासी नहीं होने की वजह से घंटों तक वहां पानी भरा रहता है।

chat bot
आपका साथी