2024 तक जनपद के 236 गांवों में घर-घर पहुंचेगा जल

जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 236 गांवों में पानी की टंकियों का निर्मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:15 AM (IST)
2024 तक जनपद के 236 गांवों में घर-घर पहुंचेगा जल
2024 तक जनपद के 236 गांवों में घर-घर पहुंचेगा जल

मेरठ,जेएनएन। जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 236 गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण होना है। जिसमे जल निगम ने जमीन के लिए सर्वेक्षण आरंभ कर दिया है। बुधवार को जल निगम की टीम ने खरखौदा ब्लाक के बिजौली गांव समेत अन्य गांव में पहुंचकर जमीन के लिए सर्वेक्षण किया। टंकी लगाने के लिए सर्वाधिक दौराला ब्लाक के 29 गांव चयनित किये गये हैं। जल निगम के अधिकारियों का दावा है कि हर घर जल पहुंचाने के लिए 2024 तक निमार्ण कार्य पुरा करके ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल देना है। खरखौदा ब्लाक के कैली, अतराड़ा, रजपुरा, कौल, उलधन समेत अन्य गांवों में पेयजल टंकी का निर्माण पहले ही हो चुका है। इससे अलग अन्य 18 गांवों में पेयजल टंकी का निर्माण होना है। इन्होंने कहा-

जल जीवन मिशन के तहत जनपद में 236 गावों में पेयजल टंकी के निर्माण के लिए जमीन तलाश की जा रही है। सर्वे किया जा रहा है। 2024 तक टंकी निर्माण करके हर घर तक जल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

-एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता, जल निगम जनपद में खरखौदा ब्लाक का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। सरकार की पेय जल टंकी निर्माण की योजना से ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल मिलेगा। अधिकतर गांवों का जल दूषित हो चुका है। बिजौली समेत समस्त गांवों की जनता को पेय जल टंकी लगाना सरकार की बड़ी सौगात है। इससे लोगों में काफी खुशी है।

-ऋषि त्यागी, बिजौली, जिला पंचायत सदस्य

पेयजल टंकी की ब्लाक वार सूची

ब्लाक संख्या

मेरठ 14

जानीखुर्द 21

रोहटा 20

खरखौदा 18

रजपुरा 22

मवाना 20

हस्तिनापुर 18

परीक्षितगढ़ 17

माछरा 16

सरूरपुर 18

सरधना 23

दौराला 29

chat bot
आपका साथी