नगर निगम के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर भरा पानी

दूसरे दिन सोमवार को भी बारिश हुई। जगह- जगह जलभराव की समस्या हो गई है। ऐसी समस्याओं को दूर करना तो छोड़िए खुद नगर निगम अपने ही कार्यालय में जलभराव नहीं रोक पाया। जल भराव भूतल पर नहीं बल्कि दूसरी मंजिल पर हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:42 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:42 AM (IST)
नगर निगम के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर भरा पानी
नगर निगम के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर भरा पानी

मेरठ, जेएनएन। दूसरे दिन सोमवार को भी बारिश हुई। जगह- जगह जलभराव की समस्या हो गई है। ऐसी समस्याओं को दूर करना तो छोड़िए खुद नगर निगम अपने ही कार्यालय में जलभराव नहीं रोक पाया। जल भराव भूतल पर नहीं बल्कि दूसरी मंजिल पर हुआ है। इससे लेखा अनुभाग और निर्माण अनुभाग की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। ऐसे में इस अनुभाग के कार्यालय पर ताला लगाना पड़ गया है। यह स्थिति छत की मरम्मत की वजह से हुई है।

फाइलें भीगीं, पंखे, एसी, कंप्यूटर खराब

लेखा अनुभाग समेत तीसरी मंजिल के कार्यालय बंद करने पड़ गए हैं। सामने गैलरी और उसके कक्ष में पानी भर गया। फाइलें भीग गईं। लेखा और निर्माण अनुभाग में बिजली के पंखे और एसी तथा चार कंप्यूटर खराब हो गए।

पार्षद ने ली चुटकी

नगर निगम के पार्षद गफ्फार का कहना है कि जिस छत के नीचे कार्य योजना अधिकारी बनाते हैं उसी बिल्डिग की दूसरी मंजिल पर जलभराव हो गया। जो दूसरी मंजिल पर जलभराव को न रोक सके वह धरातल पर जलभराव कैसे रोक सकेंगे।

सीसीएसयू की वेबसाइट 72 घंटे से ठप : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट करीब 72 घंटे से ठप है। मोबाइल से लेकर लैपटाप पर वेबसाइट नहीं खुलने से छात्र- छात्राएं परेशान रहे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट ठप होने के विषय में छात्रों को कोई जानकारी नहीं दी गई।

सीसीएसयू की वेबसाइट पर परीक्षा, प्रवेश सहित सभी सूचनाएं अपलोड की जाती हैं। जिससे छात्र- छात्राएं जानकारी प्राप्त करते हैं। शनिवार से ही सीसीएसयू की वेबसाइट का सर्वर धीमा रहा। रविवार और सोमवार को भी पूरे दिन वेबसाइट स्लो रहा। लैपटाप पर वेबसाइट का केवल मुख्य पेज खुल रहा था, जबकि मोबाइल पर सीसीएसयू की वेबसाइट पूरी तरह से ठप रही।

chat bot
आपका साथी