इंतजार के मंत्र से रोक रहे वैक्सीन की बर्बादी

वैक्सीन की कमी से पूरा देश जूझ रहा है। मेरठ में भी पूर्व की तरह वैक्सीन की सप्लाइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 04:15 AM (IST)
इंतजार के मंत्र से रोक रहे वैक्सीन की बर्बादी
इंतजार के मंत्र से रोक रहे वैक्सीन की बर्बादी

मेरठ,जेएनएन। वैक्सीन की कमी से पूरा देश जूझ रहा है। मेरठ में भी पूर्व की तरह वैक्सीन की सप्लाई नहीं हो पा रही है, लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए इंतजार का मंत्र अपनाया है। यानी अंतिम घंटे में जब तक आठ लोग नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें टीका नहीं लगाया जा रहा है। उनसे आग्रह कर अगले दिन बुलाया जाता है और सुबह सबसे पहले उन्हें ही टीका लगाया जाता है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि पहले नुकसान ज्यादा होता था, लेकिन अब आधा फीसद से भी कम का वेस्टेज है। क्या तय समय पूरा होने के बाद बची हुई डोज पैर पंजीकृत लोगों को नहीं लगाई जा सकती, इससे जहां वैक्सीन का नुकसान रूकेगा, वहीं एक व्यक्ति को दोबारा टीकाकरण के लिए आने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी, इस पर सीएमओ का कहना है कि चूंकि अभी गाइडलाइन यही है कि बगैर पंजीकरण और स्लाट बुकिंग के टीका नहीं लगाया जा सकता, लिहाजा हम यह सुविधा या व्यवस्था नहीं दे सकते। वजह बड़ी है, अगर किसी गैर पंजीकृत या गैर स्लाट बुक किए व्यक्ति को बर्बादी रोकने को टीका लगाया जाता है तो उसका कहीं रिकार्ड नहीं होगा, उसका सर्टिफिकेट भी नहीं मिलेगा। इसलिए विकल्प के तौर पर अंतिम वायल तभी खोली जा रही है, जब आठ या नौ लोग केंद्र तक पहुंच जा रहे हैं। इसमें अंतिम लाट में आने वाले लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन वे भी इस समस्या को समझते हैं और उनका सहयोग मिल रहा है। 5052 ने लगवाई वैक्सीन

18-44 आयु वर्ग के 5052 लोगों ने मंगलवार को वैक्सीन लगवाई। सबसे बेहतर प्रदर्शन सीएचसी मवाना का रहा। यहां सभी 150 पंजीकृत लोगों ने वैक्सीन लगवाई जबकि इस्लामाबाद में बने केंद्र पर 100 पंजीकरण था और 80 लोगों ने ही टीका लगवाया। इधर, 45 से अधिक उम्र वाले कम संख्या में लोग टीकाकरण के लिए निकले। 2700 से भी कम लोगों ने पहली डोज ली। जबकि दूसरी डोज के बीच बढ़े अंतराल ने तो वैक्सीनेशन की रफ्तार ही थाम दी है। जहां रोजाना एक से डेढ़ हजार लोग दूसरी डोज ले रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या 200 से नीचे आ गई है। बता दें कि मेरठ में अब तक तीन लाख 69 हजार 636 लोगों को पहली डोज ली है। इनमें से 89044 ने तो दूसरी डोज भी ले ली है।

903

आयुवर्ग के हिसाब से अब तक टीकाकरण

18-30: 34505

30-45: 42588

45-60: 168233

60 से अधिक: 124224

----------------- 17एमआरटी915

जरूरी है टीकाकरण

कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन लगाएं। न सिर्फ यह अभी लाभार्थी को बचाएगी बल्कि तीसरे चरण की आशंका में काफी हद तक बचाने में मददगार साबित होगी। टीका लगने के बाद निश्चित तौर पर एंटीबॉडी बन रही है, यह प्रमाणित हो चुका है। ऐसे में इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।

डा. जेवी चिकारा, क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट --------------

मेरठ में सोमवार को टीकाकरण कुल टीकाकरण: 7990

कोवैक्सीन: 947

कोविशील्ड: 7043

----------------- 18-44 वर्ग : 5052

(कोविशील्ड: 4285, कोवैक्सीन: 767) पहली डोज

---------

45 वर्ष से अधिक: 2099

60 वर्ष से अधिक: 621

फ्रंटलाइन वर्कर: 26

हेल्थकेयर वर्कर: 27

कुल पहली डोज: 2773 दूसरी डोज

--------

45 वर्ष से अधिक: 90

60 वर्ष से अधिक: 72

फ्रंटलाइन वर्कर: 3

हेल्थकेयर वर्कर: 0

कुल दूसरी डोज: 165

chat bot
आपका साथी