मेरठ में चोरी की गाड़ियों के सूचना पर गोदाम पर छापा, तीन लग्जरी कार जब्त Meerut News

वेस्‍ट यूपी में चोरियों की गाड़ियों के हब बने मेरठ में अब सोतीगंज के इलाके पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार की देररात मुखबिर कर एक सूचना पर पुलिस ने पटेल नगर में अफजाल के गोदाम पर छापा मारकर तीन लग्जरी कारों को जब्‍त कर लिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:20 AM (IST)
मेरठ में चोरी की गाड़ियों के सूचना पर गोदाम पर छापा, तीन लग्जरी कार जब्त Meerut News
मेरठ में चोरी की गाड़ियों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

मेरठ, जेएनएन। लगातार मिल रही चोरी की गाड़ियों के बीच मेरठ के कबाड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा सख्‍ती के साथ कस दिया है। बुधवार की रात एएसपी की टीम ने पटेल नगर में अफजाल पुत्र इकबाल के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के अंदर से तीन लग्जरी गाडिय़ां और अन्य सामान बरामद किया गया। फोरेंसिक टीम बुलाकर गाडिय़ों की जांच की जा रही है। फिलहाल गोदाम स्वामी गाडिय़ों के कोई कागजात नहीं दे पाया है। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है।

जांच के बाद की जाएगी गिरफ्तारी

एएसपी ईरज राजा ने बताया कि शाम के समय मुखबिर ने पटेल नगर में अफजाल पुत्र इकबाल के गोदाम के अंदर कटान के लिए चोरी की गाड़ी खड़ी रहने की सूचना दी। एएसपी ने देर रात सदर बाजार समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ पटेल नगर में अफजाल के गोदाम पर छापामारी की। एएसपी ने बताया कि गोदाम के अंदर से फिलहाल तीन लग्जरी गाडिय़ां बरामद की गई हैं। साथ ही कुछ वाहनों के इंजन तथा चेसिस भी मिले है। एएसपी का कहना है कि उनके पास अन्य गोदामों में भी गाडिय़ां खड़ी रखने की सूचना है। उन गोदामों पर भी छापामारी की जाएगी। पुलिस ने गोदाम स्वामी अफजाल और उसके पिता इकबाल को अभी हिरासत में नहीं लिया है। एएसपी का कहना है कि गाडिय़ों की जांच के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

मोहसिन समेत कई कबाडिय़ों के दुकान पर छापामारी

एसओ दिनेश चंद्र ने बताया कि मोहसिन कबाड़ी उसके भाई गद़दू और मन्नू कबाड़ी की तलाश में भी बुधवार को छापा मारा गया। राहुल काला अभी जिले के किसी मुकदमे में वांछित नहीं है। ऐसे में उसके गोदाम पर दबिश नहीं दी गई है। पुलिस ने मोहसिन उसके भाई गद्दू के गोदाम पर छापामारी की है। बता दें कि मोहसिन उसका भाई गद्दू और जीशान पव्वा वाहनों का कटान कर रहे है। जीशान पव्वा हाल ही में जमानत पर छूट कर आया है, जो सोतीगंज के बजाय अपनी रिश्तेदारी में रह रहा है। मोहसिन और गद्दू का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। एएसपी इरज राजा का कहना है कि मुकदमों में वांछित चल रहे सभी कबाड़ी और वाहन चोरों की धरपकड़ की जा रही है। उसके अलावा सदर बाजार पुलिस को रोजाना रूटीन के तहत सीसीटीवी देखने और रजिस्टर चेक करने के आदेश दिए गए है।

chat bot
आपका साथी