Muzaffarnagar Panchayat Chunav 2021: मुजफ्फरनगर में 1060 मतदान केंद्र, चुनावीं रण में 12918 प्रत्याशी

Muzaffarnagar UP Panchayat Chunav 2021 News आज सुबह सात बजे से 1060 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 9 जिला पंचायत सदस्य के 43 वार्ड व 498 ग्राम पंचायतों में मतदान। 1702230 मतदाता पंजीकृत सुबह सात बजे से वोट पड़ी शुरू।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:10 AM (IST)
Muzaffarnagar Panchayat Chunav 2021: मुजफ्फरनगर में 1060 मतदान केंद्र, चुनावीं रण में 12918 प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव में 12918 प्रत्याशी।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बढ़ते कोरोना संक्रमण और अव्यवस्थाओं के बीच सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन दिनभर तैयारी में जुटा रहा। आज सुबह सात बजे से 1060 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 12918 प्रत्याशी मैदान में हैं। 17 लाख दो हजार दो सौ 30 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे संपन्न होगा। मतदान के लिए जनपद में 1060 मतदान केंद्र और 2976 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के 43 वार्डों में भाजपा, रालोद, सपा, बसपा, कांग्रेस समर्थित समेत 744 प्रत्याशी चुनावीं मैदान में हैं। इसी क्रम में 498 ग्राम पंचायतों में प्रधानी के लिए 4388 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। बीडीसी पद के लिए 4376 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3410 उम्मीदवार दौड़ में हैं। पंचायत चुनाव के लिए जनपद को पांच सुपर जोन, 24 जोन और 118 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

इन्‍होंने बताया...

पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिसबल रहेगा। ऐसी व्यवस्था की गई है कि मतदाता को परेशानी न उठानी पड़ी। महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पेयजल, बिजली और पानी की व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर मतदान करें।

- सेल्वा कुमारी जे. जिला निर्वाचन अधिकारी

 

chat bot
आपका साथी