Saharanpur Panchayat Chunav 2021 : छिटपुट घटनाओं के बीच 70 प्रतिशत से अधिक मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्‍साह

Saharanpur Panchayat Chunav 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए सहारनपुर में वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को सुबह सात बजे से वोट डाले गए। मतदान के दौरान कई स्थानों पर झड़पे भी हुई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:43 AM (IST)
Saharanpur Panchayat Chunav 2021 : छिटपुट घटनाओं के बीच 70 प्रतिशत से अधिक मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्‍साह
सहारनपुर में पंचायत चुनाव आज से शुरू हो गया है।

सहारनपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सहारनपुर में छिटपुट घटनाओं के बीच 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुुुुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को सुबह सात बजे से वोट डाले गए। मतदान के दौरान कई स्थानों पर झड़पे भी हुई। बुधवार शाम को ही सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थीं। जनपद की 884 ग्राम पंचायतों, 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं एवं जिला पंचायत के 49 वार्डों के लिए 1236 मतदान केंद्रों के 3283 बूथों पर वोट डाले गए। प्रशासन ने भी पूरी मुस्‍तैदी से तैयारी की। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की तैनात रही ।

11.87 प्रतिशत वोट डाले गए

सहारपुर में कुछ स्थानों पर जिला पंचायत वार्ड सदस्यों के बैलट पेपर न पहुंचने की शिकायतें भी रही। जनपद की 884 ग्राम पंचायतों, 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं एवं जिला पंचायत के 49 वार्डो के लिए 1236 मतदान केंद्रों के 3283 बूथों पर वोट डाले गए। सुबह 9:00 बजे तक जनपद में 11.87 प्रतिशत वोट डाले गए।

11 बजे तक 24 प्रतिशत डाले गए वोट

सुबह की धीमी रफ्तार के बाद अब तेजी से वोटिंग शुरू हो गई। जिले में सुबह 11 बजे तक 24.69 प्रतिशत मतदान हुए। वहीं पहाडपुर के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पर गांव के सबसे ज्यादा उम्र के वृद्ध दाताराम सैनी(107) ने मतदान किया। उसके पुत्र प्रेमचंद सैनी ने बताया कि इतनी उम्र के बावजूद दैनिक दिनचर्या के कार्य स्वयं करते हैं। 

एक बजे तक 37.48 प्रतिशत मतदान

तेजी रफ्तार के बाद एक बार फिर मतदान की गति धी‍मी पड़ गई। दोपहर एक बजे तक 37.48 प्रतिशत मतदान हुए। वहीं कई बूथों पर लोगों की संख्‍या भी कम हो गई । साथ ही महिलाओं की संख्‍या में भी कमी आई। इसके अलावा कई जगहों पर अभी लोगों जमे हुए थेे ।  

तीन बजे तक 51.94 प्रतिशत हुआ मतदान 

धीमी गति के बाद एक बार फिर बूथों पर मतदान के लिए लोग जुट गए और मतदान की गति तेजी से बढ़ गई। तीन बजे तक जिले में 51.94 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सपा जिला पंचायत उम्‍मीदवार की एक जगह पर वैलेट से चुनाव चिंह ही गायब था। हालाकि बाद में इसे बदलवा दिया गया।  

चार बजे तक 58.28 प्रतिशत हुआ मतदान 

धीमी गति के बाद एक बार फिर बूथों पर मतदान के लिए लोग जुट गए और मतदान की गति तेजी से बढ़ गई। चार बजे तक जिले में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ।   

पांच बजे तक 64.27 प्रतिशत हुआ मतदान 

सहारनपुर जनपद में शाम पांच बजे तक 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ। बड़गांव के बडूली नयागांव पर शाम पांच बजे भी मतदाताओं की लंबी लाईन लगी रही। जिलाधिकारी ने बूथ का निरीक्षण किया। देर शाम जिले में 70 फीसद मतदान होने की प्रशासन ने जानकारी दी। 

बुजुर्गों में है भी दिखा उत्‍साह 

वाटिंग के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी जबरदस्‍त उत्‍साह दिखा। कोई पीठ पर अपनी दादी व मां को लेकर चुनाव कराने पहुंचा।  वहीं कोई गोद में लेकर बुजुर्गों को मतदाता केंद्र पहुंच रहे हैं। साथ ही महिलाओं में भी वोट डालने को लेकर उत्‍साह है।

देहात के कांग्रेसी विधायक मसूद अख्तर ने डाला वोट

सहारनपुर देहात के कांग्रेसी विधायक मसूद अख्तर ने अपने गांव भौपुर में वोट डाला। वोट डालने के बाद उंगली पर लगे निशान को दिखाते हुए। 

484 मतदान अतिसंवेदनशील

जनपद में गुरुवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इसमें 884 ग्राम पंचायत व 11262 ग्राम पंचायत वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के 49 वार्डों के लिए वोट डाले। प्रशासन ने जिले के 1236 मतदान केंद्रों में से 802 को सामान्य श्रेणी में रखा है। जबकि 434 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। रामपुर ब्लाक में 63, साढौली में 18, देवबंद में 82, नानौता में 13, मुजफराबाद में 31, सरसावा में 29, नकुड़ में 26, पुंवारका में 21, गंगोह ब्लाक में 103, बलियाखेडी ब्लाक में 28 व नागल ब्लाक में 20 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं।

डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान कार्मिक को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी को संक्रमण से बचते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृति वाले उम्मीदवारों पर प्रशासन और पुलिस की निगाह है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस चन्नप्पा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिए। जिले में 884 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को चुना जाएगा, जिसमें 305 गांव अनारक्षित हैं। जबकि 298 गांव महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यहां हुई मारपीट

बड़गांव क्षेत्र में जडोदा पांडा में प्रधान दो प्रत्याशियों में मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष की गाडी टूटी तो दूसरे पक्ष की गाडी फूंक दी गयी। दरसाल जडोदा पांडा गांव में वोट मांगने को लेकर सुबह तीन बजे प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में प्रधान प्रत्याशी के पिता पूर्व प्रधान घायल हो गए। प्रधान पर हुए हमले से गुस्साए लोगों ने हमले के आरोपी प्रधान प्रत्याशी की गाडियों में आग लगा दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया  तथा फूंकी गाडियों को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि फायरिंग भी की गई।  

कुल 1854991 मतदाता 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 1854991 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। विकासखंड रामपुर मनिहारान 113820 मतदाता। साढौली कदीम 143336, देवबंद में 164148, नानौता में 131816, मुजफ्फराबाद में 215906, सरसावा में 189355, नकुड़ में 160825, पुंवारका में 187737, गंगोह में 209102, बलियाखेडी ब्लाक में 168059 व नागल ब्लाक में 170887 मतदाता थे। 

इतनी सीटों पर इतने प्रत्याशी

जिला पंचायत की 49 सीटों पर 494 में मुकाबलाक्षेत्र पंचायत की 1206 सीटों पर 4886 मैदान में ग्राम प्रधान के 884 सीटों पर 6329 में मुकाबला है , ग्राम पंचायत सदस्य के 11210 वार्डों पर 10965 प्रत्याशी थेेे। 

chat bot
आपका साथी