स्वयंसेवकों ने दो हजार जरूरतमंदों को पहुंचाया भोजन

आरएसएस व सेवा भारती महानगर इकाई की ओर से चलाई जा रही मां अन्नपूर्णा रसोई में म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:20 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:20 AM (IST)
स्वयंसेवकों ने दो हजार जरूरतमंदों को पहुंचाया भोजन
स्वयंसेवकों ने दो हजार जरूरतमंदों को पहुंचाया भोजन

मेरठ,जेएनएन। आरएसएस व सेवा भारती महानगर इकाई की ओर से चलाई जा रही मां अन्नपूर्णा रसोई में मंगलवार को करीब दो हजार भोजन के पैकेट तैयार किए गए। स्वयंसेवकों ने खुद घर-घर जाकर जरूरतमंदों को इनका वितरण किया। इससे पूर्व आरएसएस के क्षेत्र संघचालक सूर्य प्रकाश टोंक ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने महानगर की सेवा बस्तियों (झुग्गी-झोपड़ी), मेडिकल कालेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा कोरोना संक्रमित लोगों के घरों पर भोजन के पैकेट पहुंचाए। इस दौरान सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष छविंदर सैनी, कमल दत्त शर्मा, मुकेश सैनी, रमेश लोधी, राधेश्याम आदि संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। -जासं

जरूरतमंदों की भूख मिटाने को बांटा भोजन: कोरोना क‌र्फ्यू के चलते रोज कमाने-खाने वालों के सामने रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने टीपीनगर, मेट्रो प्लाजा व बेगमपुल पर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने 350 जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट दिए। इस दौरान गौरव विश्वकर्मा, आशीष वत्स, गुलाब सिंह आदि भी मौजूद रहे।

पांचवें दिन पुलिस ने जरूरतमंदों बांटा भोजन: कंकरखेड़ा पुलिस ने पांचवें दिन मंगलवार को जरूरतमंदों को कैंप लगाकर खाना वितरण किया। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि शिव चौक पुलिस चौकी के पास पांच दिनों से कैंप संचालित हैं। कैंप में प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को भोजन में मटर पनीर की सब्जी, खीर, पूरी और सलाद शामिल थी।

पांच दिवसीय भोजन शिविर का समापन : पल्लवपुरम फेज दो स्थित पल्लव टावर में कोरोना महामारी को देखते हुए निर्धन, श्रमिक, जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे पांच दिवसीय भोजन शिविर का मंगलवार को समापन कर दिया गया। शिविर में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिघल, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महानगर मंत्री गौरव मलिक रहे। उन्होंने जरूरततमंदों को भोजन वितरित किया। देवेंद्र चौहान, विजय गोयल, अजय गुप्ता, बलजीत, वैभव मलिक, संजय सिंह, राहुल एडवोकेट, अभिषेक विहान, आशीष अहलावत सुधीर रस्तोगी, सुधांशु, रविन्द्र शर्मा, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी