Vishwakarma Jayanti: मेरठ में विश्वकर्मा जयंती पर आइटीआइ साकेत में यज्ञ कर शिल्पियों को किया सम्मानित

Vishwakarma Jayanti मेरठ के साकेत आइटीआइ में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे विधिविधान के साथ गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा यज्ञ कर पूजा अर्चाना कर समारोह पूर्वक मनायी गई। इस दौरान शिल्‍पकारों को सम्‍मानित भी किया गया। कई लोग मौजूद रहे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:00 PM (IST)
Vishwakarma Jayanti: मेरठ में विश्वकर्मा जयंती पर आइटीआइ साकेत में यज्ञ कर शिल्पियों को किया सम्मानित
मेरठ में आइटीआइ साकेत में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Vishwakarma Jayanti मेरठ के आइटीआइ साकेत में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैंट से विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने आईटीआई छात्रों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई।

माडल को सराहा

महान शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को आइटीआइ साकेत में पूरे विधिविधान के साथ गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा यज्ञ कर पूजा अर्चाना कर समारोह पूर्वक मनायी गई। पूजा अर्चना के उपरांत आयोजित समारोह में मुख्यातिथि विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व अन्य अतिथियों द्वारा आइटीआइ के प्रशिक्षाथीयों द्वारा बनाये गए जॉब मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी ने बनाये गए मॉडल को सराहा।

समारोह में किया सम्‍मानित

समारोह में मुख्यातिथि द्वारा शिल्पकार तूलिका मिश्रा, उदित आर्य, एवम मॉडल बनाने वाले प्रतिभाशाली प्रशिक्षाथियों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन विवेक कोहली ने अपने संबोधन में प्रशिक्षाथीयों को नए नए मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्रि द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रशिक्षार्थी पूरे मनोयोग से अपना प्रशिक्षण पूर्ण करे रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इनका रहा सहयोग

कोऑर्डिनेटर बनी सिंह चौहान ने भगवान विश्वकर्मा के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए जानकरी दी। समारोह में 2 शिल्पकार 9 मॉडल बनाने वाले प्रशिक्षाथी एवं प्रत्येक व्यवसाय के एक-एक प्रशिक्षाथी को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। पूजा अर्चना, यज्ञ एवं सम्मान समारोह में,संयुक्त निदेशक सुशील कुमार,तूलिका मिश्रा, उदयबीर सिंह, कुलदीप सिंह, गुड्डन मोहित कुमार, रोशन, प्रवीण आदि का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी