बंगाल में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर विहिप करेगा आंदोलन Meerut News

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:39 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:39 AM (IST)
बंगाल में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर विहिप करेगा आंदोलन Meerut News
बंगाल में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर विहिप करेगा आंदोलन Meerut News

मेरठ, जेएनएन। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है। मंगलवार को सुबह 10 बजे कमिश्नरी चौराहे पर विहिप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होंगे और कलक्ट्रेट में डीएम को राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। विहिप के विभाग मंत्री गोपाल शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल और उनकी पत्‍नी व बेटे की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है। उसे देखकर तो यही लगता है कि वहां पर कानून का जंगलराज है। उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस की विचारधारा को मानते हैं उन पर हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि पांच सूत्रीय ज्ञापन के जरिए ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि विहिप की मांग है कि बंधु प्रकाश पाल, उनकी पत्‍नी व बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए। हत्यारोपी को मृत्युदंड दिया जाए।

chat bot
आपका साथी