विजय मर्चेट ट्रॉफी : आयुष्मान ने बांधा राजस्थान का पुलिंदा

बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज आयुष्मान सिंह के आगे राजस्थान की टीम भरभरा गई। आयुष्मान ने छह विकेट लेकर राजस्थान की बढ़त लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:04 AM (IST)
विजय मर्चेट ट्रॉफी : आयुष्मान ने बांधा राजस्थान का पुलिंदा
विजय मर्चेट ट्रॉफी : आयुष्मान ने बांधा राजस्थान का पुलिंदा

मेरठ,जेएनएन। बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज आयुष्मान सिंह के आगे राजस्थान की टीम भरभरा गई। आयुष्मान ने छह विकेट लेकर राजस्थान की बढ़त लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उत्तर प्रदेश के पहली पारी में 232 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम 190 रन पर आउट हो गई। उप्र के पास 42 रन की अमूल्य बढ़त हो गई है। रविवार को मैच के तीसरे व अंतिम दिन जब उप्र बल्लेबाजी करने उतरेगा तो राजस्थान को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देकर मैच जीतने का प्रयास करेगा।

भवित-सुमित की जुझारू पारी

भामाशाह पार्क में खेले जा रहे विजय मर्चेट ट्रॉफी-अंडर 16 मैच के दूसरे दिन राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन के स्कोर पर सचिन यादव के रूप में उसका पहला विकेट गिर गया। सचिन ने 17 रन बनाए। 51 रन के योग पर करण रानावत भी 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मध्य क्रम में भवित और सुमित ने खूंटा गाड़ दिया। ओपनर भवित कुमावत ने 64 रन बनाए। सुमित गोदारा एक रन से अर्धशतक से चूक गए। भवित और सुमित के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। दोनों को आयुष्मान ने अपना शिकार बनाया। इनके बाद मुकुल चौधरी (25) के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाया। मैच ड्रा होता भी है तो पहली पारी में बढ़त लेने के कारण उत्तर प्रदेश के तीन प्वाइंट पक्के हो गए हैं।

तेजी से रन बनाकर लक्ष्य देना चाहेगा उप्र

उप्र का लक्ष्य लंच तक तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाना होगा। राजस्थान के लिए 200 रन का लक्ष्य मुश्किल ही कहा जाएगा। जीतने वाली टीम को छह प्वाइंट मिलेंगे। उधर, राजस्थान भी बाजी पलटने का माद्दा रखता है। शनिवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. युद्धवीर सिंह भी मैच देखने पहुंचे।

----------

बॉक्स में दें

बीसीसीआइ को सीधे कर सकते हैं शिकायत

बोर्ड ट्रॉफी के मैचों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बीसीसीआइ ने शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पहली बार बोर्ड ट्रॉफी के मैच में अधिक उम्र का संदेह होने पर खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत का प्रावधान किया गया है। भामाशाह पार्क में चल रहे मैच में भी अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। यदि किसी को किसी भी खिलाड़ी की उम्र पर संदेह है तो वह संबंधित नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही हर तरह का भ्रष्टाचार रोकने के लिए भी एक नंबर जारी किया गया है। इसमें खिलाड़ियों के साथ ही पदाधिकारियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही खिलाड़ियों को किसी भी प्रतिबंधित दवा का इस्तेमाल न करने के संदेश भी पवेलियन में चस्पा किए गए हैं। इससे एक ओर जहां खिलाड़ियों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं भ्रष्टाचार व डोपिंग पर नकेल भी कसी जा रही है।

----

स्कोर बोर्ड

उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान

प्रथम पारी

बल्लेबाजी उत्तर प्रदेश : 232 रन, 10 विकेट, 81.4 ओवर बल्लेबाजी राजस्थान : 190 रन, 10 विकेट, 94.5 ओवर

रन गेंद चौ. छ.

सचिन यादव कै राना बो जीतू 10 21 01 00

भवित कुमावत कै राना बो आयुष्मान 64 207 07 00

करन रानावत कै अमान बो पर्व 14 33 02 00

सुमित बोल्ड आयुष्मान 49 148 05 00

प्रशांत माली बोल्ड आयुष्मान 04 38 00 00

मुकुल चौधरी कै पर्व बो आयुष्मान 25 38 02 01

विनय मरिया एलबीडब्ल्यू आयुष्मान 00 01 00 00

चेतन शर्मा कै आराध्य बो धनंजय 02 28 00 00

साहिल बोल्ड आयुष्मान 00 03 00 00

वीएस तिवारी नाबाद 06 29 00 00

ए. खान कै आयुष्मान बो ठाकुर 03 24 00 00

अतिरिक्त : 13 रन गेंदबाजी उत्तर प्रदेश : आयुष्मान सिंह-17-2-55-6, किशन कुमार सिंह-5-00-20-00, जीतू कश्यप-10-3-23-1, निशांत ठाकुर-24.5-8-32-1, पर्व सिंह-13-4-23-1, धनंजय यादव-26-13-26-1।

chat bot
आपका साथी