कोहरे में नहीं टकराएंगे वाहन, आठ लाख की लागत से मवाना रोड पर हो गई है ये सुविधा

आगामी दिनों में कोहरे व धुंध के मद्​देनजर वाहनों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मवाना रोड व चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड पर सड़क सुरक्षा को मुकम्मल किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने आठ लाख की लागत से दोनों सड़कों पर कैटाई व डीलिनियेटर लगाए हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:03 PM (IST)
कोहरे में नहीं टकराएंगे वाहन, आठ लाख की लागत से मवाना रोड पर हो गई है ये सुविधा
मवाना रोड पर लगाए कैटाई व डीलिनियेटर।

मेरठ, जेएनएन। आगामी दिनों में कोहरे व धुंध के मद्​देनजर वाहनों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मवाना रोड व चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड पर सड़क सुरक्षा को मुकम्मल किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने आठ लाख की लागत से दोनों सड़कों पर कैटाई व डीलिनियेटर लगाए हैं। इससे वाहनों की रोशनी पड़ते ही यह अंधेरे व कोहरे में भी चमकेंगे। जिस कारण दुर्घटना की आशंका कम होगी।

6 किमी में मवाना रोड पर यशोदा कुंज तक

कमिश्नरी आवास चौराहे से मवाना रोड पर यशोदा कुंज तक लोक निर्माण विभाग ने इस साल नवीनीकरण किया था। सड़क पर रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मवाना रोड पर लगभग सभी कट पर चमकीले डीलिनियेटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा सड़क पर सेंटर व बार्डर लाइन तीन जगहों पर कैटाई लगाई गई हैं। यह कार्य जेल चुंगी चौराहे से तेजगढ़ी चौपले तक भी किया गया है। इन कार्यों की लागत आठ लाख है।

chat bot
आपका साथी