Vegetables Become Expensive: मेरठ में आलू, प्याज, टमाटर के दामों ने चौंकाया, महंगा होने के पीछे है यह कारण

Vegetables Become Expensive मेरठ में आलू प्याज टमाटर जैसी सब्जियों के साथ फलों में भी तेजी। वहीं दूसरी ओर नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने बताया कि खेतों में पानी भरने से नए आलू की आवक फिलहाल टल गई है। इसके कारण आलू में तेजी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:45 AM (IST)
Vegetables Become Expensive: मेरठ में आलू, प्याज, टमाटर के दामों ने चौंकाया, महंगा होने के पीछे है यह कारण
दो दिन की बारिश ने आम आदमी की थाली कर दी महंगी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में बेमौसम बारिश से सब्जियों के दामों में काफी तेजी है। आम आदमी की भोजन की थाली के मुख्य तत्व आलू, टमाटर और प्याज के दाम चढ़ गए हैं। पालक, मेथी जैसी हरी सब्जियों के दामों में तो आग लगी है।

नए आलू की आवक टली

पिछले दिनों लगातार दो दिनों की बारिश से स्थानीय रूप से आपूर्ति होने वाली सब्जियों जैसे- आलू, पालक, खीरा आदि के दाम अचानक बढ़ गए हैं। आलू जोकि कोल्ड स्टोरेज या बागों में संग्रह करके किसानों ने रखा था, उसकी आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके कारण नवीन मंडी में चिपसोना आलू 18 रुपये प्रति किलो बिका है। यह फुटकर में 25 रुपये किलो तक बिक रहा है। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने बताया कि खेतों में पानी भरने से नए आलू की आवक फिलहाल टल गई है। इसके कारण आलू में तेजी है।

यह भी जानिए

आढ़ती सरफराज ने बताया कि टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है। दो दिनों से टमाटर और धनिया के दामों में आंशिक रूप से गिरावट दर्ज की गई। नवीन मंडी में टमाटर 1200 से 1000 रुपये प्रति 25 किलो बिका। धनिया 100 रुपये किलो तक मंडी में बिका है। नवीन सब्जी मंडी व्यापार संघ के उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के अलवर और कर्नाटक में प्याज की 30 से 40 प्रतिशत फसल खराब हो गई है। इसके कारण प्याज के दाम बढ़े हुए हैं। आने वाले दिनो में प्याज के दाम कम होने के आसार नहीं हैं। बारिश होने के कारण खीरा, मूली और हरी सब्जियों में तेजी है। फल मंडी में अच्छी गुणवत्ता का सेब 80 रुपये किलो है। देवबंद से अमरूद की आवक हो रही है। यह मंडी में 40 रुपये और फुटकर बाजार में 60 रुपये किलो है।

फुटकर बाजार में सब्जी-फल के रेट

खाद्य पदार्थ - दाम प्रति किग्रा रुपये में

प्याज - 50 से 60

टमाटर - 50 से 60

आलू - 20 से 25

लौकी - 40

पालक - 60

मेथी - 80 से 100

धनिया - 120

खोया - 460

पनीर - 280 से 320

सेब - 60 से 100

केला - 50 से 60 रुपये दर्जन

अमरूद - 60 से 80

यहां भी महंगाई

पेट्रोल - 103.85 प्रति लीटर

डीजल - 96.10 प्रति लीटर

रसोई गैस सिलेंडर

घरेलू - 897.50, 14 किलोग्राम

व्यावसायिक - 1725, 19 किलोग्राम 

chat bot
आपका साथी