वैभव ट्रॉफी में उमंग ने मेरठ और रिजवान ने अलीगढ़ को दिलाई जीत

भामाशाह पार्क में चल रही 12वीं मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी में रविवार को पूल बी का पहला मैच मेरठ ब्लू और गाजियाबाद ब्लू के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 09:02 PM (IST)
वैभव ट्रॉफी में उमंग ने मेरठ और रिजवान ने अलीगढ़ को दिलाई जीत
वैभव ट्रॉफी में उमंग ने मेरठ और रिजवान ने अलीगढ़ को दिलाई जीत

मेरठ, जेएनएन। भामाशाह पार्क में चल रही 12वीं मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी में रविवार को पूल बी का पहला मैच मेरठ ब्लू और गाजियाबाद ब्लू के बीच खेला गया। इसमें मेरठ ने गाजियाबाद को 86 रनों से हराया। दूसरे मैच में अलीगढ़ की टीम ने सहारनपुर को 115 रन से करारी शिकस्त दी। दोनों विजेता टीमों में से एक-एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा। ये टूर्नामेंट की पहली और दूसरी शतकीय पारियां रहीं।

उमंग के शतक से मेरठ ब्लू बना विजेता

पहले मैच में मेरठ ब्लू और गाजियाबाद ब्लू के बीच मुकाबला हुआ। प्रियम गर्ग, समीर रिजवी और उमंग शर्मा जैसे आलराउंडरों से सजी मेरठ ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। इसमें उमंग शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में शानदार 103 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और 11 चौके जड़े। शिवम चौधरी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन का योगदान दिया। जबकि प्रियम गर्ग ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इसके अलावा संदीप तोमर ने 12 और समीर चौधरी ने तीन रन का योगदान दिया। मेरठ ब्लू ने चार विकेट पर 233 रन बनाए। जवाबी पारी में गाजियाबाद ब्लू की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजियाबाद ब्लू की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी। स्वास्तिक ने पांच, माधव ने पांच रन बनाए। आराध्य यादव ने सबसे अधिक 37 रनों का योगदान दिया। अनिकेत ने 22, ओम सैनी ने 17, विशाल पांडेय ने 10, यश गर्ग ने नाबाद 36 रन बनाए। वहीं, निशांत और जीशान दो- दो रन ही बना सके। मेरठ ब्लू के खिलाड़ी उमंग शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।

अलीगढ़ ने सहारनपुर को दी मात

द सरे मैच में अलीगढ़ की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इसमें हन्नान रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और छह छक्के जड़ते हुए 124 रन बनाए, जबकि किशन सिंह ने 40 रनों का योगदान दिया। टीम के कप्तान और आइपीएल खिलाड़ी रहे रिकू सिंह ने 69 रन बनाए। इसके अलावा गौरव कुमार चार रन ही बना पाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सहारनपुर की टीम लक्ष्य को देखकर शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम में शोएब आठ, भीम तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंजर अली ने 36 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन सहारनपुर के तीन बल्लेबाज शून्य पर चलते बने। प्रांजल ने 20, शानू ने 25 रन बनाए। सहारनपुर की पूरी टीम 122 रन ही बना सकी।

शतकवीरों ने बढ़ाया रोमांच

रविवार को आइपीएल खिलाड़ियों ने मैच में लोगों की उत्सुकता को बनाए रखा। दूसरी ओर टूर्नामेंट में दो अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों ने शतक लगाकर दर्शकों का रोमांच बढ़ाया। मेरठ ब्लू की ओर से अंडर-19 के कप्तान व आइपीएल खिलाड़ी प्रियम गर्ग रहे। वहीं अलीगढ़ के कप्तान रिकू सिंह भी आइपीएल खेल चुके हैं। रिजवान ने भी अलीगढ़ की टीम में सबसे अधिक 124 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों का खेल देखने के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार भी मैदान पर पहुंचे।

पहला मैच : मेरठ ब्लू बनाम गाजियाबाद ब्लू

बल्लेबाजी मेरठ ब्लू: 233 रन, चार विकेट, 20 ओवर

बल्लेबाजी रन गेंद चौके छक्के

उमंग शर्मा कै. वैभव बो सैनी 103 54 11 05

शिवम चौधरी कै. कार्तिक बो. माधव 44 33 05 01

प्रियम गर्ग कै. वैभव बो. सैनी 38 18 02 03

संदीप तोमर कै. सैनी बो. वैभव 34 12 01 04

समीर चौधरी नाबाद 09 03 02 00

अतिरिक्त -5

गेंदबाजी: वैभव- 4-0-45-1, जीशान- 4-0-34-0, यश-3-0-28-0, सैनी-4-0-44-2, निशांत-2-0-27-0, माधव-3-0-52-1

बल्लेबाजी गाजियाबाद ब्लू : 147 रन, आठ विकेट, 20 ओवर

बल्लेबाजी रन गेंद चौके छक्के

स्वातिक बो. प्रशांत 05 04 01 00

माधव कै. सौरभ बो. विनीत 05 08 00 00

अराध्य यादव रन आउट सौरभ 37 26 05 00

अनिकेत बो. कार्तिक 22 30 00 01

ओम सैनी कै. सुनील बो. सौरभ 17 13 00 02

कार्तिक रन आउट शिवम 00 02 00 00

विशाल पांडे कै. सौरभ बो. प्रशांत 10 08 02 00

यश नाबाद 36 21 04 01

निशांत कै. उमंग बो. प्रशांत 02 04 00 00

जीशान नाबाद 02 05 00 00

गेंदबाजी: प्रशांत-4-0-28-3, विनीत-3-0-14-1, सुनील-4-0-0-0, सौरभ-4-0-30-1, कार्तिक-3-0-23-1, शिवम-2-0-13-0 दूसरा मैच : अलीगढ़ बनाम सहारनपुर

बल्लेबाजी अलीगढ़ : 237 रन, तीन विकेट, 20 ओवर

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के

किशन कै. आकिब बो. नदीम 40 23 02 03

रिजवान कै. कुनाल बो. जावेद 124 63 14 06

रिकू सिंह बो. सैनी 69 30 02 06

गौरव कुमार नाबाद 04 03 00 00

बिलाल काजी नाबाद 00 01 00 00

गेंदबाजी: जावेद-04-0-44-1, आकिब खान-04-00-50-0, कुनाल-03-0-38-0, नदीम-03-0-32-1, सैनी - 04-0-23-0 बल्लेबाजी सहारनपुर: 122 रन, आठ विकेट, 20 ओवर

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के

एस. सिद्दकी कै. सचिन बो. वसीम 08 11 00 01

भीम कुंवर कै. सचिन बो. मुजीब 03 08 00 00

ए. अली कै. गजेंद्र बो. हर्षित 36 33 05 01

एस. कर्णवाल कै. रिकू बो. मुजीब 00 02 00 00

प्रांजल कै. वसीम बो. हर्षित 20 22 03 00

दीपांशु बो अहमद 00 03 00 00

शानू सैनी नाबाद 25 23 01 01

आकिब खान कै. मुजीब बो. रिकू 00 03 00 00

मो. जावेद कै. रिजवान 01 03 00 00

कुनाल त्यागी नाबाद 10 12 01 00

गेंदबाजी : वसीम-03-0-14-1, मुजीब-3-0-12-2, संदीप-1.4-0-6-1, अहमद-4-0-26-1, रिकू-3.2, 0, 14,1, हर्षित-4-0-31-3, गौरव-1-0-10-0

chat bot
आपका साथी