प्रियम गर्ग की कप्तानी पारी से सेमीफाइनल में मेरठ

भामाशाह पार्क में चल रहे 12वें मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी में सोमवार को भी मेरठ-ब्लू टीम ने अलीगढ़ को हराकर पूल-बी में दूसरा मैच भी जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:39 AM (IST)
प्रियम गर्ग की कप्तानी पारी से सेमीफाइनल में मेरठ
प्रियम गर्ग की कप्तानी पारी से सेमीफाइनल में मेरठ

मेरठ, जेएनएन। भामाशाह पार्क में चल रहे 12वें मास्टर वैभव टी-20 चैंपियंस ट्राफी में सोमवार को भी मेरठ-ब्लू टीम ने अलीगढ़ को हराकर पूल-बी में दूसरा मैच भी जीत लिया। इसके साथ ही ग्रुप-बी में भी मेरठ की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पूल-ए में भी मेरठ-रेड प्वाइंट की तालिका में पहले स्थान पर है और सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सोमवार को मेरठ-ब्लू ने अलीगढ़ को 91 रनों से हराकर दूसरा मैच भी जीत लिया।

प्रियम ने बनाए तूफानी 91 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने अलीगढ़ के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में प्रियम गर्ग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 गेंद में तीन चौके और सात छक्कों के साथ 91 रन बनाए। प्रियम के साथ समीर चौधरी ने भी संभल कर खेलने की कोशिश की। जवाबी पारी में अलीगढ़ शुरू से लड़खड़ाने लगी। ओपनर के जाने के बाद तीसरे नंबर पर आए गौरव कुमार ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन 29 रन पर आउट हो गए। अलीगढ़ टीम 19 ओवर में ही 10 विकेट के नुकसान पर 90 रन पर सिमट गई।

आज अलीगढ़ और गाजियाबाद में करो या मरो

ग्रुप-बी में अब तक हुए चार मैचों में दो मैच मेरठ ब्लू ने जीते हैं। एक मैच अलीगढ़ और एक मैच गाजियाबाद ने जीता है। जबकि सहारनपुर दोनों मैच हारी है। अब मंगलवार को पहला मैच मेरठ और सहारनपुर और दूसरा मैच गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच होगा। अलीगढ़ और गाजियाबाद इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। जो टीम जीतेगी वहीं ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में प्रवेश भी करेगी। ग्रुप-ए में पहले स्थान पर मेरठ-रेड और दूसरे स्थान पर मुरादाबाद ही टीम है। अब 25 को पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप-ए की प्रथम और ग्रुप-बी की द्वितीय टीम के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-ए की द्वितीय टीम और ग्रुप-बी की प्रथम टीम के बीच होगा।

ग्रुप-ए में यह है टीमों की स्थिति

स्थान टीम मैच प्वाइंट जीते हारे एनआरआर

प्रथम मेरठ-रेड 03 08 02 01 +0.970

द्वितीय मुरादाबाद 03 08 02 01 +0.309

तृतीय मुजफ्फरनगर 03 04 01 02 -0.185

चतुर्थ गाजियाबाद-रेड 03 04 01 03 -0.885

स्कोर बोर्ड

पहला मैच : मेरठ-ब्लू बनाम अलीगढ़

बल्लेबाजी मेरठ ब्लू : 181 रन, 07 विकेट, 20 ओवर

रन गेंद चौ. छ.

उमंग शर्मा कै रिकु बो अमित 08 14 00 00

शिवम चौधरी कै हर्षित बो मुजीब 18 11 03 00

प्रियम गर्ग कै हन्नान बो मुजीब 91 63 03 07

समीर रिजवी स्ट. सचिन बो रिकू सिंह 07 17 00 00

समीर चौधरी रनआउट हन्नान 29 20 01 01

संदीप तोमर कै रिकू बो वसीम 04 02 01 00

सौरभ कुमार काट एंड बो रिकू सिंह 09 04 02 00

प्रशांत चौधरी नाबाद 01 01 00 00

अतिरिक्त : 14 रन गेंदबाजी अलीगढ़ : अमित कुमार-04-00-26-01, मुजीब खान-04-00-28-02, वसीम-04-00-42-01, माज अहमद-04-00-44-00, रिकू सिंह-04-00-32-02। बल्लेबाजी अलीगढ़ : 90 रन, 10 विकेट, 19 ओवर

किशन सिंह कै विनीत बो प्रशांत 00 05 00 00

हन्नान रिजवान बोल्ड सुनील 10 13 01 00

गौरव कुमार कै शिवम बो सौरभ कुमार 29 30 01 02

रिकू सिंह कै प्रियम बो विनीत 03 06 00 00

बिलाल काजी स्ट. संदीप बो सौरभ 05 07 00 00

सचिन शर्मा नाबाद 15 26 00 00

हर्षित पालिवाल कै सौरभ बो काíतक 01 02 00 00

मुजीब खान काट एंड बोल्ड बो सौरभ 06 02 01 00

वसीम बोल्ड प्रशांत 10 12 00 01

अमित कुमार बोल्ड सुनील कुमार 03 05 00 00

माज अहमद कै समीर बो प्रशांत 01 06 00 00

अतिरिक्त : 07 अतिरिक्त गेंदबाजी मेरठ-ब्लू : प्रशांत चौधरी-04-00-09-03, विनीत पंवार-03-00-19-01, सुनील कुमार-04-00-24-02, सौरभ कुमार-04-00-16-03, काíतक सिंह-04-00-22-01।

----

दूसरा मैच : सहारनपुर बनाम गाजियाबाद

बल्लेबाजी सहारनपुर : 125 रन, 06 विकेट, 20 ओवर

अंजर अली कै आराध्य बो वैभव 09 11 01 00

भीम कंवर बै आराध्य बो वैभव 01 07 00 00

शोएब सिद्दीकी नाबाद 42 45 00 01

प्रांजल सैनी कै माधव बो सचिन बंसल 08 12 01 00

दीपांशु कै दीपक बो निशांत 31 36 01 01

सरुल कंवर कै आदित्य बो यश गर्ग 08 04 00 01

आकिब खान कै माधव बो यश गर्ग 00 01 00 00

मो. जावेद नाबाद 13 05 01 01

अतिरिक्त : 13 रन गेंदबाजी गाजियाबाद-ब्लू : यश गर्ग- 04-00-25-02, वैभव चौधरी-04-00-25-02, ओम सैनी-02-00-16-00, सचिन बंसल-04-00-19-01, निशांत ठाकुर-04-00-25-01, आदित्य लाल-02-00-14-00। बल्लेबाजी गाजियाबाद ब्लू : 128 रन, 02 विकेट, 17.4 ओवर

उत्कर्ष सूरी कै प्रांजल बो कुनाल त्यागी 16 16 02 00

स्वास्तिक चिकारा नाबाद 67 55 09 01

माधव कौशिक रनआउट दीपांशु 08 09 00 00

यश गर्ग नाबाद 26 27 01 01

अतिरिक्त : 11 रन गेंदबाजी सहारनपुर : आकिब खान-03-00-16-00, मो. जावेद-03-00-24-00, कुनाल त्यागी-03-00-24-01, शानू सैनी-3.4-00-30-00, मो. नदीम-03-00-17-00, सारुल कंवर-02-00-17-00।

chat bot
आपका साथी