तीसरे चरण के लिए वैक्सीन सीएचसी पहुंची

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहटा में बुधवार को पुलिस सुरक्षा में कोविड-19 टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:15 PM (IST)
तीसरे चरण के लिए वैक्सीन सीएचसी पहुंची
तीसरे चरण के लिए वैक्सीन सीएचसी पहुंची

मेरठ, जेएनएन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहटा में बुधवार को पुलिस सुरक्षा में कोविड-19 टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा अमर सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज स्वास्थ्य केंद्र पर शासन द्वारा जारी 125 स्वास्थ्य कर्मियों को सूची के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। वैक्सीन की सुरक्षा को दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना में भी वैक्सीन पहुंच गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के तीसरे चरण में केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए दो अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच गई है। गुरुवार यानि आज तीसरे चरण में सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गुरुवार यानि आज तीसरे चरण में होने वाले टीकाकरण के लिए वैक्सीन की खेप पुलिस सुरक्षा के बीच हस्तिनापुर सीएचसी पहुंच गई है। जिसका स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। सीएचसी प्रभारी डा. अंकुर त्यागी ने बताया कि बुधवार को करीब तीन सौ वैक्सीन की खेप सीएचसी पहुंची है। गुरुवार को टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन को कड़ी निगरानी में रखा गया है। रामअवतार सैनी, रीना सैनी, अंकित, रविद्र आदि रहे।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन मे ट्रैक्टर रैली निकाली। हरिभूषण खटीक के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली गांव पूठी से आरंभ होकर ऐंची कला, ऐंची खुर्द, खाइखेड़ा, बढ़ला 8 व बढ़ला होते हुए अहमदपुरी गांव में समाप्त हुई। मुमताज आलम, मनीष गुर्जर, मोहित गुर्जर, राजू,मनोज त्यागी, शौकीन, नवाब आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी