उम्मीदों का डोज लिए दौड़ते रहे वैक्सीन कंटेनर

मकर संक्राति की सर्द सुबह को शहर के चेहरे पर एक नई चमक थी। कोरोना वैक्सीन पहुंचने की चर्चा ने शहर को जैसे जगा दिया था। महामारी के खौफ से सहमी आखों में उम्मीदों की तरंगें उठने लगीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:15 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:15 AM (IST)
उम्मीदों का डोज लिए दौड़ते रहे वैक्सीन कंटेनर
उम्मीदों का डोज लिए दौड़ते रहे वैक्सीन कंटेनर

मेरठ, जेएनएन। मकर संक्राति की सर्द सुबह को शहर के चेहरे पर एक नई चमक थी। कोरोना वैक्सीन पहुंचने की चर्चा ने शहर को जैसे जगा दिया था। महामारी के खौफ से सहमी आखों में उम्मीदों की तरंगें उठने लगीं। सुबह कुहासे को चीरते हुए वाहन मेडिकल कालेज स्थित वैक्सीन स्टोर की तरफ पहुंच रहे थे। स्वास्थ्यकर्मी भी लपककर वैक्सीन की एक झलक देख लेना चाहते थे। सबसे पहले सहारनपुर के लिए वैक्सीन की खेप रवाना की गई। बाद में मेरठ एवं सहारनपुर मंडलों के लिए शहर के बीच से होते हुए वाहन निकले। 1.53 लाख डोज अलग-अलग जिलों को भेज दिया गया। आधा मिलीलीटर की दो डोज आपको कोरोनामुक्त कर देगी।

गुड माìनग, लो आ गई वैक्सीन

सुबह दस बजे अपर निदेशक डा. रेणू गुप्ता अपनी टीम के साथ वैक्सीन स्टोर पर एक्टिव हो गईं। मंडलीय सíवलास अधिकारी डा. अशोक तालियान की निगरानी में हर जिले के लिए डोज भेजी जा रही थी। मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पहुंचने लगे। कोल्ड चेन प्वाइंट के अंदर पहुंचकर रखरखाव को परखा जा रहा था। बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल वैक्सीन को सुरक्षा देने के लिए उपस्थित था। इसी बीच, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर से आए वाहन वैक्सीन लेकर निकले। ये वाहन शहर में जिस रास्ते से गुजरे, लोगों ने कहा..गुड माìनग, लो आ गई कोरोना की वैक्सीन। अब यह कामयाब हो जाए, बस..।

मेरठ का जिला वैक्सीनेशन स्टोर जिला अस्पताल में है। वहा पर स्टाफ सुबह से हरकत में था। दोपहर करीब ढाई बजे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम मेरठ के लिए निर्धारित 24500 डोज लेने पहुंचे। वहा से चार बाक्स में भरकर वैक्सीन कंटेनर करीब साढ़े तीन बजे जिला अस्पताल पहुंचा। यहा पर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने स्टाफ के साथ कंटेनर की अगुआनी की। पुलिस बल हो या स्वास्थ्यकर्मी, सभी वैक्सीन की चर्चा करते नजर आए।

किसके लिए कितनी डोज

जिला केंद्रीय सेवा के हेल्थ वर्कर राज्य के हेल्थ वर्कर सशस्त्र बल के लिए कुल

मेरठ 30 22990 1510 24530

बुलंदशहर 00 20490 00 20490

बागपत 00 6160 20 6180

गाजियाबाद 230 26910 270 27410

हापुड़ 10 8740 -- 8750

गौतमबुद्धनगर 1730 27110 -- 28840

सहारनपुर 40 16780 40 16860

शामली -- 5170 -- 5170

मुजफ्फरनगर -- 14620 -- 14620

इनका कहना-

यह वैक्सीन के साथ ही निराशा से उबारने वाली डोज भी है। सालभर से महामारी के खौफ में जीने वालों के लिए यह बड़ा तोहफा है। 16 जनवरी को सात सौ लोगों को टीका लगेगा। इसके बाद शासन के निर्देश पर टीकाकरण नियमित रूप से संचालित होगा। फिलहाल सभी मास्क जरूर पहनें। शारीरिक दूरी रखें। हिम्मत न हारें।

- डा. अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ

chat bot
आपका साथी