Kanya Poojan Photo Contest: कन्या पूजन की फोटो भेजिए और ईनाम पाइये, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Kanya Poojan Photo Contest उत्तर प्रदेश संस्कृत निदेशालय आयोजित कर रहा ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता। कल शाम पांच बजे तक ईमेल से फोटो भेजने का मौका। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों को अपने घरों में कन्या पूजन की अच्छी-अच्छी तस्वीरें ई-मेल के जरिए भेजनी है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:12 PM (IST)
Kanya Poojan Photo Contest: कन्या पूजन की फोटो भेजिए और ईनाम पाइये, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
उत्तर प्रदेश संस्कृत निदेशालय आयोजित कर रहा ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता।

मेरठ, जेएनएन। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत संस्कृत निदेशालय की ओर से 'कन्या पूजन' विषय पर एक ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों को अपने घरों में कन्या पूजन की अच्छी-अच्छी तस्वीरें ई-मेल के जरिए भेजनी है। प्रतियोगिता शुक्रवार 23 अक्टूबर को शुरू हुई है जो 25 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान ई-मेल के जरिए फोटो भेजने वाले वालों की प्रविष्टियों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए मंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसमें हिस्सा लेने वालों को आवेदन पत्र पर अपने विवरण के साथ फोटो को संबंधित नजदीकी नोडल अधिकारी को ईमेल के जरिए भेजना है।

फोटो करनी होगी ईमेेेल

मेरठ मंडल के लिए राजकीय स्वतंत्रता संग्रहालय मेरठ के उपनिदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें kanyapujanmeerut@gmail.com पर अपना आवेदन व फोटो ईमेल करना है। प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए संस्कृत विभाग की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म दिए गए हैं। प्रतिभागियों को आवेदन फॉर्म में अपनी फोटो डालने के साथ ही नाम, जन्म तिथि व स्थान, शैक्षिक योग्यता, स्थयी पता, मोबाइल नंबर व ईमेल डालकर भेजना है। इसमें इस बात की भी घोषणा है कि वह फोटो 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच ही ली गई है, पुरानी नहीं है। इसलिए प्रतिभागियों को यह भी ध्यान में रखना है कि फोटो इसी दौरान ली गई होनी चाहिए, न कि पिछले साल या किसी अन्य समय।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

- प्रतियोगिता में प्रतिभाग निशुल्क है।

- निर्धारित तिथि व समय के बाद ई-मेल की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए फोटो 23 से 25 अक्टूबर के बीच की ही होनी चाहिए।

- फोटो की प्रविष्टियां केवल डिजिटल माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी।

- फोटो 600 डीपीआई में होनी चाहिए और नजदीकी नोडल अधिकारी को ईमेल कर आवेदन पत्र के साथ भेजी जानी चाहिए।

- फोटो के साथ संलग्न प्रारूप पर प्रतिभागी प्रतिभागी का पूर्ण विवरण देना होगा।

- अपनी फोटो नजदीकी मंडल के नोडल अधिकारी को अपने आवेदन व फोटो 25 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक ईमेल कर सकते हैं।

- अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे पीडीएफ में कन्वर्ट करके ईमेल करें।

- आवेदन पत्र व प्रतियोगिता के नियम संस्कृति विभाग की वेबसाइट। 

chat bot
आपका साथी