नगर विकास मंत्री आज मेरठ को देंगे 62 करोड़ के कार्यो का तोहफा, जानें पूरा कार्यक्रम

Minister Visit Meerut नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज शहर में होंगे। वे लोहियानगर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ करेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:48 AM (IST)
नगर विकास मंत्री आज मेरठ को देंगे 62 करोड़ के कार्यो का तोहफा, जानें पूरा कार्यक्रम
नगर विकास मंत्री का आज मेरठ दौरा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज शहर में होंगे। वे लोहियानगर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ करेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें नगर निगम, जल निगम व डूडा के करीब 62 करोड़ के कुल 67 कार्य शामिल हैं। वहीं, इससे पहले कमिश्नरी में समीक्षा बैठक और सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

नगर विकास मंत्री का कार्यक्रम

9.30 बजे से 10.30 बजे तक जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात।

10.30 से 11.30 बजे तक मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक।

11.30 से 12.30 बजे तक चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास।

12.30 से 1.30 बजे वचरुअल अन्नोत्सव कार्यक्रम ।

1.30 से 2.30 बजे तक लोहियानगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ।

2.30 से तीन बजे तक का समय आरक्षित।

जल निगम के प्रमुख कार्य

चार भूमिगत जलाशयों को गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने का कार्य।

सीवर हाउस कनेक्टिंग चेंबर का कार्य।

नलकूप योजना के रिबोर, टाउनहाल जोनल पंपिंग स्टेशन का कार्य ।

डूडा के कार्य

इंटरलाकिंग व नाली समेत विभिन्न कार्य होंगे। कुल 15 कार्य शामिल हैं।

नगर निगम के 48 कार्य में से ये हैं प्रमुख

लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट।

लिसाड़ी रोड पर अंजुम पैलेस से नूर नगर चौराहे तक नाला निर्माण।

विभिन्न स्थानों पर शौचालयों का निर्माण।

सड़क निर्माण आदि मिलाकर कुल 48 कार्य शामिल हैं।

मंत्री को ज्ञापन सौंप विकास के लिए विधायक ने मांगे चार करोड़

मंत्री आशुतोष टंडन बुधवार शाम निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्किट हाउस में पहुंचे। यहां मंत्री से मुलाकात व स्वागत के लिए भाजपा के कई नेता व प्रतिनिधि भी पहुंचे। देर रात पहुंचे किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने भी मंत्री का स्वागत किया और साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायतों के विकास के लिए चार करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने विधायक की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। 

chat bot
आपका साथी