बिजनौर में महाराणा प्रताप संग मिहिर भोज का बोर्ड लगाने पर हंगामा, चौराहे पर पुलिस और पीएसी तैनात

अमरोहा मार्ग स्थित भैंसा नैनू नांगल चौराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही बोर्ड पर मिहिर भोज प्रतिहार व महाराणा प्रताप के चित्र बनवाए जाने से हंगामा हो गया। गुर्जर समाज के लोगों ने किया हंगामा बेनतीजा रही वार्ता।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:45 PM (IST)
बिजनौर में महाराणा प्रताप संग मिहिर भोज का बोर्ड लगाने पर हंगामा, चौराहे पर पुलिस और पीएसी तैनात
महाराणा प्रताप संग मिहिर भोज का बोर्ड लगाने पर हंगामा।

बिजनौर, जेएनएन। नूरपुर-अमरोहा मार्ग स्थित भैंसा नैनू नांगल चौराहे पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही बोर्ड पर मिहिर भोज प्रतिहार व महाराणा प्रताप के चित्र बनवाए जाने से हंगामा हो गया। गुर्जर समाज के लोगों ने मिहिर भोज को अपने समाज का बताते हुए इसका विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में वार्ता भी बेनतीजा रही। सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे पर पुलिस, पीएसी लगाई गई है।

सोमवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भैंसा चौराहे पर मिहिर भोज प्रतिहार व महाराणा प्रताप का चित्र लगा बोर्ड लगा दिया। इससे गुर्जर समाज में रोष फैल गया। उन्होंने मिहिर भोज को गुर्जर समाज का बताते हंगामा किया। थाना प्रभारी नीरज शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बोर्ड को वहां से हटवाकर थाने ले गई। दोनों पक्षों को थाने में बुलवाया गया। एसडीएम हिमांशु वर्मा की मौजूदगी में दोनों पक्षों में वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

वार्ता में गुर्जर समाज से पवन कुमार फौजी, यशपाल सिंह, मलूक सिंह, चंद्रपाल सिंह, तेजपाल सिंह तथा दूसरे पक्ष से भारत सिंह, गौरव, कुलदीप, अजीत, सौरभ व कपिल आदि में मौजूद रहे। थाना प्रभारी का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस तैनात की है।

chat bot
आपका साथी