UPMSP Result 2021: यूपी बोर्ड 12वीं में मेरठ के अर्जुन पवार के सर्वाधिक अंक, देखें अन्‍य जिलों के होनहार

मेरठ में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं में अब तक सर्वाधिक अंक अर्जुन पवार का है। अर्जुन को 90.8 फीसद अंक मिले हैं। वहीं शामली में इंटर में 89.8 फीसद के साथ दक्ष नामदेव ने जिले में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:36 PM (IST)
UPMSP Result 2021: यूपी बोर्ड 12वीं में मेरठ के अर्जुन पवार के सर्वाधिक अंक, देखें अन्‍य जिलों के होनहार
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परिणाम देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

मेरठ, जेएनएन। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम आज शनिवार को जारी कर दिया है। रिजल्‍ट देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को 3.35 मिनट पर यूपी बोर्ड के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी गई। यूपी बोर्ड में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 99.53 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 97.88 फीसद सफल हुए हैं। वहीं मेरठ के सभी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

ये बने होनहार

मेरठ में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं में अब तक सर्वाधिक अंक अर्जुन पवार का है। अर्जुन को 90.8 फीसद अंक मिले हैं। अर्जुन कक्षा दसवीं में भी अपने स्कूल और डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स में से एक थे।

वहीं शामली में इंटर में 89.8 फीसद के साथ दक्ष नामदेव जिले में प्रथम स्थान पर, वहीं हाईस्कूल में 94.8 फीसद के साथ निखिल पहले स्थान पर दोनों छात्र सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं। साथ ही कुछ कॉलेजों में हाईस्कूल के रिजल्ट में नंबर नहीं दिए गए। रिज़ल्ट पर केवल प्रमोट लिखा आया है। बागपत के बड़ौत में श्रीराम इंटर कालेज में कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग में अंशी ने 94.8 प्रतिशत और कक्षा 10 के अर्जुन चौधरी ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बिनौली में ग्वालीखेडा के चौधरी दिलीप सिंह इंटर कालेज में हाई स्कूल में दिव्यांशु ने 91% इंटर में निखिल ने 89% अंक प्राप्त कर टॉपर रहे। मेधावियों को शिक्षकों ने पुरस्कृत किया।

सहारनपुर में इंटर में 99.95 और हाईस्कूल में शत प्रतिशत रिजल्ट

सहारनपुर में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले का प्रदर्शन शानदार रहा। इंटर में 99.95 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। कोरोना के चलते परीक्षाएं रद्द होने के कारण छात्र-छात्राओं को पिछले अंकों के औसत के आधार पर उत्तीर्ण किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा को पंजीकृत सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे हैं। शनिवार को तीसरे पहर बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में जिले से 38 हजार 827 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। 38 हजार 426 के आवेदन मंजूर हुए। 35 हजार 145 पास हुए, जबकि 3281 को प्रोन्नत किया गया। हाईस्कूल में कुल 38 हजार 426 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए। यह रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 35 हजार 771 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, 34 हजार 329 आवेदन मंजूर हुए। 32 हजार 26 पास हुए, जबकि 2287 को प्रोन्नत किया गया। पास होने वाले कुछ छात्रों की संख्या 34 हजार 313 रही जो 99.95 प्रतिशत है। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई में जुट जाने का आहवान किया।

chat bot
आपका साथी