UP TET Exam 2021: 50 युवकों को बेचने थे परीक्षा पेपर, एक युवक से लिए थे ले चुके थे 50,000 , एक आरोपित मौके से भागा

UP TET exam 2021 postponed गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों ने अपने साथियों के साथ पेपर बेचने के लिए भी पूरी योजना बनाई थी । 50 युवकों को चिन्हित कर लिया गया था। एक युवक से 50000 रुपये ले भी लिए थे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 01:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 01:22 PM (IST)
UP TET Exam 2021: 50 युवकों को बेचने थे परीक्षा पेपर, एक युवक से लिए थे ले चुके थे 50,000 , एक आरोपित मौके से भागा
एसटीएफ टीम की गिरफ्त में आरोपित तीनो युवक।

शामली, जेएनएन। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों ने अपने साथियों के साथ पेपर बेचने के लिए भी पूरी योजना बनाई थी । 50 युवकों को चिन्हित कर लिया गया था। एक युवक से 50000 रुपये ले भी लिए थे। गिरफ्तार युवकों से एक ओरिजिनल प्रश्न पत्र और 9 फोटोस्टेट बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार, तीनो युवको ने जानकारी दी हैं कि उन्होंने टीईटी परीक्षा का पेपर गौरव पुत्र प्रमोद निवासी गांव हजियापुर, थाना टप्पल जिला अलीगढ़ व उसके दो अन्य साथियों से मथुरा में 50000 रुपये में खरीदा था। गिरफ्तार युवको का एक साथी अजय उर्फ बबलू गांव नाला, थाना कांधला जिला शामली मौके से भाग गया था। इनके कब्जे से एक ओरिजिनल पेपर, 9 फोटो स्टेट कॉपी और 17000 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितो ने शामली जिले के 50 लड़कों से संपर्क किया था।

उन्हे शामली के मेरठ करनाल हाईवे पर गांव बुटराडी बिजलीघर के पास से पकड़ा हैं। फरार आरोपित की तलाश में एक टीम को लगाया गया है।अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है। 

chat bot
आपका साथी