जिस ससुर की तेरहवीं में शामिल हुई बहू, उसको पुलिस ने बनाया मुजरिम

पुलिस रस्सी का सांप बनाने में माहिर है। ऐसा ही एक मामले फिर सामने आया है। पुलिस ने मृत व्यक्ति के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर ली।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:29 PM (IST)
जिस ससुर की तेरहवीं में शामिल हुई बहू, उसको पुलिस ने बनाया मुजरिम
जिस ससुर की तेरहवीं में शामिल हुई बहू, उसको पुलिस ने बनाया मुजरिम

मेरठ (जेएनएन)। कंकरखेड़ा थाना पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है। जो साबित करता है कि पुलिस रस्सी का भी सांप बना देती है। इस मामले में पुलिस ने मृत व्यक्ति को जानलेवा हमले और मारपीट का मुजरिम बना दिया है, जबकि वादी ने इसको नामजद भी नहीं कराया था।

परेशान करने का आरोप

दरअसल, मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला हीरालाल राम बाग निवासी झारिया की बेटी राखी गौतम की शादी कई साल पहले कंकरखेड़ा निवासी निरमेश के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में राखी को परेशान करना शुरू कर दिया। राखी मायके में रह रही थी। करीब एक साल पहले राखी के ससुर ईश्वर गौतम का बीमारी के कारण देहांत हो गया। ईश्वर की तेरहवीं में राखी शामिल हुई।

तेरहवीं पर की मारपीट

जिस दिन उनकी तेरहवीं थी उसी दिन उसके पति निरमेश गौतम, जेठ भूपेंद्र गौतम आदि ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सिर में चोट लगने के कारण राखी गंभीर रूप से घायल हो गई और मायके लौट आई। उसने जेठ धर्मेंद्र गौतम और पति निरमेश गौतम के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

कर दिया मुकदमे में शामिल

पुलिस यहां पर गलती कर बैठी। पुलिस ने ईश्वर को भी जानलेवा हमला और मारपीट की धाराओं में मुजरिम बना दिया। सोमवार को जब राखी पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुकदमे की कॉपी के साथ एएसपी सतपाल से मिली तो यह मामला पकड़ में आया। एएसपी ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर को फोन मिलाकर इस बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। हालांकि इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा इस मामले में मुंशी की गलती बता रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी