UP Panchayat Election: बागपत में मतदान के दो दिन पहले दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग व तोड़फोड़, 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्‍तर प्रदेश के बागपत में मतदान के दो दिन पहले फायरिंग व मारपीट का मामला सामने आया है। यहां वार्ड 12 के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार के कार्यालय पर शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:53 AM (IST)
UP Panchayat Election: बागपत में मतदान के दो दिन पहले दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग व तोड़फोड़, 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बागपत में दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई।

बागपत, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बागपत में मतदान के दो दिन पहले फायरिंग व मारपीट का मामला सामने आया है। वार्ड 12 के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार के कार्यालय पर शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। आरोपितों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां अफरातफरी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। अब इस मामले में शनिवार सुबह मुकदमा दर्ज हो गया। इसमें निर्दलीय पक्ष उम्‍मीदवार पति व समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से लगभग 50 लोगों के खिलाफ ज्ञात व अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह था पूरा मामला

वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जसवीर की पत्नी उर्मिला सिंह लड़ रही है, जिन्हें भाजपा ने अपना समर्थन दे रखा है। जसवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह राजपुर खामपुर गांव के रहने वाले हैं और अपना कार्यालय गांव में ही सड़क किनारे पर ही खोल रखा है। शुक्रवार की रात वह अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पर बैठे हुए थे, उनका गनर मोहित भी वहीं पर मौजूद था। रात लगभग 8:30 बजे खेड़ा इस्लामपुर गांव से दो दर्जन से ज्यादा लोग गाड़ियों में सवार होकर उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी। आरोपितों ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए उनके कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मुकदमा

जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार मीनाक्षी पत्नी विकास कुमार निवासी खेड़ा इस्लामपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 16 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे वह राजपुर खामपुर गांव में अपनी सहयोगियों के साथ एलईडी से चुनाव प्रचार कर रही थी। वह जसवीर सिंह के कार्यालय के सामने से गुजरे तो जसवीर, उनके गनर और 15-20 लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। गनर ने उनकी ओर कार्बाइन तान दी।

पुलिस ने क्‍या बताया

कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि जसवीर की तहरीर पर विकास पुत्र मलखान, संजीव पुत्र मलखान, प्रवीण पुत्र शिवचरण, अरुण पुत्र रामचंद्र, सौरभ पुत्र विलेंद्र निवासी खेड़ा इस्लामपुर एवं 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला आदि करने का मुकदमा दर्ज किया है जबकि इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रही उम्मीदवार मीनाक्षी की तहरीर पर जसवीर, उसके गनर और 15-20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी