UP Panchayat Chunav 2021: शामली में पुलिस ने पकड़े 80 किलो पकोड़े, 10-10 किलो लड्डू व बालूशाही भी बरामद

शामली के एक गांव में भी वोटरों को लुभाने के लिए एक प्रधान प्रत्‍याशी व कुछ समर्थकों ने 80 किलो पकोड़े व 10-10 किलो लड्डू व बालूशाही बांट रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर मिठाईयां व पकोड़े बरामद कर लिया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 03:27 PM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: शामली में पुलिस ने पकड़े 80 किलो पकोड़े, 10-10 किलो लड्डू व बालूशाही भी बरामद
शामली ने पुलिस ने पकडा 80 किलो पकोड़े।

शामली, जेएनएन। यूपी के तीसरे व चौथे चरण का चुनाव होना है, ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्‍याशी पूरे प्रयास में जुटे हुए हैं। शामली के एक गांव में भी वोटरों को लुभाने के लिए एक प्रधान प्रत्‍याशी व कुछ समर्थकों ने 80 किलो पकोड़े व 10-10 किलो लड्डू व बालूशाही बांट रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। लेकिन सभी फरार हो गए। पुलिस ने महिला प्रत्‍याशी और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के गांव लाक में प्रलोभन के मद्देनजर मतदाताओं को बांटी जा रही मिठाई एवं पकोड़े पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। ग्राम प्रधान प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में कोई भी चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाला प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान किए जाने के लिये मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकता।

शामली कोतवाली प्रभारी सत्य पाल सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम कोतवाली शामली पुलिस को क्षेत्र के गांव लाक में आचार संहिता का उल्लंघन कर मिठाई वितरित किए जाने की सूचना मिली। तब पुलिस ने गांव लाक में पहुंचकर प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा मलिक पत्नी सुमित मलिक व उनके समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में वोट करने के लिये वोटरों को घर बुलाकर एवं वोटरों के घर जाकर मिठाई वितरित किया जाना पाया, लेक़िन छापेमारी से पूर्व ही प्रधान प्रत्याशी और उनके समर्थक मौके से भाग गए। पुलिस ने 80 किग्रा पकोड़े, 10 किग्रा लड्डू एवं 10 किग्रा बालूशाही मिठाई जब्त कर ली। मामले में कोतवाली शामली पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला प्रत्याशी पूजा एवं उनके समर्थकों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि चुनाव की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी