प्रदेश में आठ जिलों के 38 सेंटरों पर होगी यूपी-कैटेट प्रवेश परीक्षा, मेरठ के कृषि विवि को मिली है जिम्‍मेदारी

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी एवं विवि के कुलपति डा. आरके मित्तल ने बताया कि इस बार यूपी कैटैट-2021 की प्रवेश परीक्षा को कराने का जिम्मा हमें मिला है। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई टीमों को बनाकर उनकी ड्यूटी तय की जा रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:20 AM (IST)
प्रदेश में आठ जिलों के 38 सेंटरों पर होगी यूपी-कैटेट प्रवेश परीक्षा, मेरठ के कृषि विवि को मिली है जिम्‍मेदारी
यूपी-कैटेट की स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 38 सेंटरों पर यूपी-कैटेट की स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 12 व 13 अगस्त को होनी है। इस बार परीक्षा को मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी एवं विवि को करानी है। जिसको लेकर विवि में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं कृषि विवि प्रशासन की ओर से डीएम व एसएसपी को परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था हेतू पत्र भेजा जा रहा है।

ऐसी रही व्‍यवस्‍था

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी एवं विवि के कुलपति डा. आरके मित्तल ने बताया कि इस बार यूपी कैटैट-2021 की प्रवेश परीक्षा को कराने का जिम्मा हमें मिला है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कई टीमों को बनाकर उनकी ड्यूटी तय की जा रही है। प्रदेश में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के अलावा चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि अयोध्या, और बांदा कृषि विवि बांदा में स्नातक व परास्नातक के प्रवेश परीक्षा हेतू आठ जिले मेरठ, बरेली, आगरा, लखनऊ, अयोध्या, बांदा, कानपुर और बनारस में प्रवेश परीक्षा के लिए 38 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मंगलवार को भी मीटिंग की गई, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया।

chat bot
आपका साथी