यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज आज से

जागरण संवाददाता, मेरठ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की साल 201

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2018 09:32 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज आज से
यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज आज से

जागरण संवाददाता, मेरठ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की साल 2018 की बोर्ड परीक्षा मंगलवार छह फरवरी से शुरू हो रही हैं। नकलविहीन परीक्षा की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कड़ी तैयारी कर रखी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्कूल परिसर के साथ ही कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। पहली बार कैमरों की निगरानी में हो रही बोर्ड परीक्षा में मेरठ के 89,816 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल में 46,422 और इंटरमीडिएट में 43,394 परीक्षार्थी हैं। जिले में कुल 109 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय इंटर कालेज मेरठ सहित चार राजकीय विद्यालय, 86 सहायता प्राप्त विद्यालय एवं 19 वित्तविहीन विद्यालय हैं।

प्राइवेट फार्म हुए रद

जिले में 5,041 प्राइवेट परीक्षार्थियों के आवेदन रद किए गए हैं। इनमें हाईस्कूल के 2,780 और इंटरमीडिएट के 2,261 परीक्षार्थी हैं। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 8,337 बोर्ड परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

10 जोन में बांटा जिला

जिले के परीक्षा केंद्रों को 10 जोन व 23 सेक्टर में बांटा गया है। इनके लिए 10 जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिले के 94 परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं। इनमें बालिकाओं के स्वकेंद्र सहित वित्तविहीन के 19 विद्यालय भी शामिल हैं।

कक्ष निरीक्षकों की कमी

जिविनि की ओर से जिले के 109 परीक्षा केंद्रों के लिए 3739 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनमें राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं। वित्तविहीन विद्यालयों के 816 शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार किया है। इससे परीक्षकों की कमी आ गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने भी जिले के लिए करीब 12 सौ परीक्षकों की मांग की है लेकिन वे भी पूरे नहीं पहुंचे।

डीएन में 27 स्कूलों के परीक्षार्थी

नकल रोकने के लिए इस बार हर परीक्षा केंद्र पर पांच या उससे अधिक स्कूलों के छात्र परीक्षा देंगे। इनमें सर्वाधिक 27 स्कूलों के बच्चे डीएन इंटर कालेज में परीक्षा देंगे। इस व्यवस्था से भी परीक्षकों की कमी हो रही है। आस-पास के स्कूलों से बच्चों का आवंटन होने से उन स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षक नियुक्त नहीं कर पा रहे हैं। वहीं शिक्षक दूर परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी भी नहीं करना चाह रहे हैं।

---

जिले में पांच केंद्र संवेदनशील

-सीबीएस इंटर कालेज फतेहपुर नारायण, मेरठ

-एससीएस इंटर कालेज फतेहपुर नारायण, मेरठ

-केवी इंटर कालेज महलवाला, मेरठ

-एनएस इंटर कालेज ललियाना, मेरठ

-जहांआरा इंटर कालेज काशी, मेरठ

---

कंट्रोल रूम नंबर

जिविनि मेरठ कार्यालय : 0121-2654513

जेडी मेरठ कार्यालय : 0121-2663448

-------

निकलने लगा फर्जी पंजीकरण का जिन्न

स्वामी कल्याण देव इंटर कालेज मोरना मुजफ्फरनगर के करीब 80 छात्र व उनके परिजन क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय एडमिट कार्ड के लिए पहुंचे। छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन एडमिट कार्ड के नाम पर वसूली कर रहे हैं। मामले की जांच करने पर पता चला कि इन परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क ही जमा नहीं है। ये वे छात्र हैं जिनका पंजीकरण उक्त स्कूल से बाहर के लोगों ने फर्जी तरीके से कराया था। जिविनि मुजफ्फरनगर ने भी मामले की जांच कर इन छात्रों के एडमिट कार्ड न जारी करने की रिपोर्ट दी है। इसी तरह मेरठ में भी महेंद्र सिंह स्मारक इंटर कालेज रिठानी, सरदार पटेल इंटर कालेज रिठानी आदि जगहों पर भी एडमिट कार्ड न मिलने से छात्रों ने हंगामा किया। इनमें अधिकतर छात्रों के एडमिट कार्ड फीस न जमा करने और प्राइवेट परीक्षार्थी होने पर रद होने वाले रहे।

गोपनीय सूचना पर जेडी ने किया निरीक्षण

मेरठ व बागपत के कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने की व्यवस्था किए जाने की गोपनीय सूचना पर सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल डा. दिव्यकांत शुक्ल ने दोनों जिलों के उन केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। करीब 12 घंटों के मैराथन निरीक्षण में उन्होंने संबंधित परीक्षा केंद्रों को कुछ बिंदुओं पर चिन्हित किया है जिन पर लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं

आंकड़ों में जिले के बोर्ड परीक्षार्थी

इंटरमीडिएट

कुल बोर्ड परीक्षार्थी : 43,394

संस्थागत बालक परीक्षार्थी : 23,713

संस्थागत बालिका परीक्षार्थी : 17,597

कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थी 2,084

हाईस्कूल

कुल बोर्ड परीक्षार्थी : 46,422

संस्थागत बालक परीक्षार्थी : 26,068

संस्थागत बालिका परीक्षार्थी : 19,142

कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थी : 1,212

---

परीक्षा का समय

प्रथम पाली : सुबह 07:30 से 10:45 बजे तक

द्वितीय पाली : दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक

chat bot
आपका साथी