यूपी : सहारनपुर में युवक की दाढ़ी-मूंछ जबरन काटने का आरोप, भीम आर्मी ने जताया विरोध

सहारनपुर में एक अनुसूचित जाति के युवक की दाढ़ी मूंछ जबरन कटवाने का आरोप लगाया गया है। पीडि़त युवक ने भीम आर्मी के सदस्यों के साथ थाने पर पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस इसे मामले में जांच में जुट गई है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:31 PM (IST)
यूपी : सहारनपुर में युवक की दाढ़ी-मूंछ जबरन काटने का आरोप, भीम आर्मी ने जताया विरोध
युवक का वीडियो इंटरनेट मीडया में वायरल, मुकदमा दर्ज की मांग।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। सहारनपुर के बडग़ांव थानाक्षेत्र के गांव शिमलाना में ठाकुर समाज के कुछ युवकों पर अनुसूचित जाति के एक युवक ने जबरन दाढ़ी मूंछ कटवाने का आरोप लगाया है। पीडि़त युवक ने भीम आर्मी के सदस्यों के साथ थाने पर पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।

वीडियो में नहीं लगी जबरदस्‍ती

थानाध्यक्ष ने सैलून संचालक को बुलाकर थाने पर पूछताछ की है। एक वीडियो भी मूछ काटते हुए वायरल हो रहा है, जिसमें लग रहा है कि युवक खुद मूंछ कटवा रहा है। उसके साथ जबरदस्ती नहीं हो रही है। गांव शिमलाना निवासी रजत पुत्र महेंद्र को मूछ-दाढ़ी रखने का शौक है। रजत अनुसूचित जाति से है। उसकी दोस्ती गांव के ही कुछ ठाकुर समाज के युवकों के साथ है। करीब तीन से चार दिन पहले रजत और ठाकुर समाज के युवक साथ में बैठे हुए थे। रजत का आरोप है कि वह उसे जबरन सैलून पर ले गए और यहां पर उसकी जबरन मूछ और दाढ़ी को कटवा दिया। इस दौरान उसकी एक वीडियो भी बनाई। उसने वीडियो बनाने से मना किया।

एसपी देहात के दफ्तर में दिया ज्ञापन

रजत का कहना है कि यदि वह दाढ़ी मूंछ नहीं कटवाता तो आरोपित उसके जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपितों ने इस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मामला इंटरनेट मीडिया पर उछलने के बाद गांव में पंचायत हुई। जिसमें माफी मांगने तक की बात आई, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद गुरुवार को भीम आर्मी के कुछ लोगों ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। सीओ देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय और थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सैलून वाले को थाने पर बुलवाया और उसके बयान लिए। दोनों अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, भीम आर्मी के कुछ लोगों ने एसपी देहात के आफिस में पहुंचकर ज्ञापन दिया, हालांकि उन्हें एसपी देहात नहीं मिले।

chat bot
आपका साथी