यूजी-पीजी की परीक्षा छह अप्रैल से

चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में संचालित स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा छह अप्रैल से शुरू हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 08:45 PM (IST)
यूजी-पीजी की परीक्षा छह अप्रैल से
यूजी-पीजी की परीक्षा छह अप्रैल से

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में संचालित स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा छह अप्रैल से शुरू हो रही हैं। गुरुवार को विवि ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। विवि के वरिष्ठ केंद्र अधीक्षक प्रो. पीके शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षाएं राजेश पायलट स्पो‌र्ट्स हास्टल की बिल्डिंग में होंगी। विवि परिसर में स्नातक स्तर पर बीए आनर्स हिदी, बीए आनर्स अर्थशास्त्र, बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस, बीएससी आनर्स केमिस्ट्री, बीकाम आनर्स पाठ्यक्रम की प्रथम सेमेस्टर मुख्य, बैक पेपर और भूतपूर्व छात्र, विषम सेमेस्टर की परीक्षा होंगी। इन सभी कोर्स की परीक्षा तीसरी पाली में शाम तीन बजे से छह बजे के बीच कराई जाएगी। छह अप्रैल, आठ अप्रैल, 10 अप्रैल, 13 अप्रैल, 15 अप्रैल को यह परीक्षा होगी। उधर, परिसर में संचालित सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित परास्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम की परीक्षा भी छह अप्रैल से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच होगी। परिसर में पीजी में जिन कोर्स की परीक्षा कराई जाएगी। उसमें एमएफए, एमपीए, एमएसडब्ल्यू, एमएससी एजी फूड साइंस एंड टेक्नोलाजी, एमएससी एजी सीड साइंस टेक्नोलाजी, एमएससी पालीमर साइंस, एमएससी एप्लाइड माइक्रोबायोलाजी, एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलाजी, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस, एमए, एमएससी योगिक साइंस पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन कोर्स में केवल प्रथम सेमेस्टर मुख्य, बैक, भूतपूर्व छात्रों विषम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। छह अप्रैल से 12 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी।

एमए संस्कृत की परीक्षा आठ को

विवि परिसर में सीबीसीएस के तहत संचालित एमए संस्कृत तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आठ अप्रैल को सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच होगी। यह परीक्षा भी परिसर में राजेश पायलट स्पो‌र्ट्स बिल्डिंग में कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी