बुलंदशहर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, ग्रामीणों का हंगामा Bulandshahr News

एक दर्दनाक हादसे में बीबीनगर थाना क्षेत्र निवासी दो छात्रों की रविवार को हाईटेंशन करंट की चपेट में मौत हो गई। हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 02:40 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 02:40 PM (IST)
बुलंदशहर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, ग्रामीणों का हंगामा Bulandshahr News
बुलंदशहर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, ग्रामीणों का हंगामा Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। एक दर्दनाक हादसे में बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बरकातपुर निवासी दो छात्रों की रविवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में मौत हो गई। युवकों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दुर्घटना के लिए ऊर्जा निगम को जिम्मेदार बताया। बाद में पुलिस के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया।

दोनों छात्र कुचेसर से शिकंजी बनाने का सामान लेकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में अपने खेत पर रुक गये। यही खेत हाईटेंशन लाइन के आ रहे करंट की चपेट में आए गए। मृतक सुशांक पुत्र विपिन क्षेत्र के दिल्ली सिटी स्कूल और मृतक विकास पुत्र दीपचंद बीबीनगर के स्वतंत्र भारत इंटर कालेज में पढ़ते थे। दोनों इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे। सीओ स्याना मनीष यादव ने ग्रामीणों को समझाया। अभी शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं गए हैं। 

chat bot
आपका साथी