मेरठ के मवाना में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, यह वजह आई सामने Meerut News

मवाना में प्लाट में मिट्टी से भराव के बदले पैसे मांगने को लेकर शुरू विवाद में रविवार की रात दो पक्ष आमने सामने आ गए। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दो पक्षों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:48 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:48 AM (IST)
मेरठ के मवाना में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, यह वजह आई सामने Meerut News
पैसों में विवाद में मेरठ में मवाना में रविवार रात जमकर मारपीट हो गई।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में रविवार देर रात दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। इस बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मवाना के सठला गांव में एक ही समुदाय के दो पक्ष रविवार देर रात आमने सामने आ गए। शिव कुमार पुत्र रमेश ने बताया कि वह अपने प्लाट में मिट्टी से भराव कर रहा है। गांव के कपिल व पंकज कई दिन से पैसे की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर खनन का आरोप लगाकर पुलिस से पकड़वाने की धमकी दे रहे थे।

रविवार देर रात करीब साढ़े 8 बजे वह प्लाट से घर जा रहा था तो रास्ते में मिले दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे और एक हजार रुपए की मांग करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ लात व घूसे और डंडे से मारपीट कर दी। जबकि कपिल पक्ष ने आरोप लगाया कि शिवकुमार पक्ष ने उनके घर पर हमला कर पथराव कर दिया जिसमें उसे व उसके भाई पंकज को चोट आई।

वहीं पर तक लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव व फायरिंग भी हुई। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है उक्त मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी