कहासुनी पर दो पक्ष आए आमने-सामने, चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार

सरधना थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में गुरुवार देरशाम मामूली कहासुनी पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिसमें दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 07:12 PM (IST)
कहासुनी पर दो पक्ष आए आमने-सामने, चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार
कहासुनी पर दो पक्ष आए आमने-सामने, चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार

मेरठ, जेएनएन। सरधना थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में गुरुवार देरशाम मामूली कहासुनी पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिसमें दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

गांव अलीपुर निवासी राहुल उर्फ भूरा ने तहरीर में बताया कि वह दोस्त जितेंद्र पुत्र रमेश के साथ गुरुवार देर शाम अपने घेर में बैठा था। आरोप है इसी दौरान गांव निवासी प्रिस पुत्र सुरेश, शेखर पुत्र नरेंद्र व विकास पुत्र नरेंद्र घेर के आगे बार-बार चक्कर काट रहे थे। जब राहुल ने आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों के आता देख आरोपित फरार हो गए। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

करंट से ग्रामीण की मौत : मवाना थाना क्षेत्र के गांव मटौरा में गुरुवार रात केबल सही करते हुए करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।

मटौना निवासी सतेंद्र (35) पुत्र भगवत प्रसाद ने मकान का निर्माण कराया है। गुरुवार देर रात वह मकान में बिजली की आपूíत के लिए केबल सही कर रहा था। जैसे ही उसने प्लास से फुंका ज्वाइंट सही किया। इस बीच वह करंट की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। स्वजन सीएचसी मवाना भी लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कार्यवाहक एसओ अवधेश कुमार ने बताया सुबह शव को मर्चरी भेज दिया। वहीं, देर शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार हो गया। ग्रामीण आइसीआइसी बैंक के एटीएम वैन पर तैनात था।

chat bot
आपका साथी