Road Construction In Meerut: दौराला में 40 लाख रुपये की लागत से इन दो सड़कों का होगा निर्माण

Road Construction In Meerut दौराला नगर पंचायत के द्वारा नगर की दो सड़कों का बरसात के बाद करीब 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू होगा। जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। बरसात के बाद ठेकेदार करेगा सड़क निर्माण का कार्य शुरू।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:22 PM (IST)
Road Construction In Meerut: दौराला में 40 लाख रुपये की लागत से इन दो सड़कों का होगा निर्माण
मेरठ में इन दो सड़कों का होगा निर्माण।

मेरठ, जेएनएन। दौराला नगर पंचायत के द्वारा नगर की दो सड़कों का बरसात के बाद करीब 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू होगा। जिसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। जहां सड़क बननी है, वहां गड्ढों में गिट्टी और मिट्टी डालकर दबाया जा रहा है, ताकि सड़क बनने के समय तक वह ठीक तरह से दब सके।

यह है मामला

नगर पंचायत दौराला की चेयरमैन रीमा शर्मा ने बताया कि नगर में प्राचीन सिद्धपीठ काला महादेव मंदिर के पास 500 मीटर और दौराला गांव में रेलवे फाटक से रजवाहे तक 350 मीटर की सड़क क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह गड्ढ़े हैं, जिनकी बजरी निकलकर दूर तक बिखरी हुई हैं। बारिश के होने से छोटे गड्ढों की बजरी निकलने के कारण वह बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। दोनों ही जगहों का सर्वे कराया गया, जिसमें सड़क का निर्माण कराने की रिपोर्ट मिली।

उसके बाद दोनों सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बैठक में रखा गया, जहां सर्वसम्मति से पास हो गया। करीब 40 लाख रुपये की लागत से दोनों सड़कों का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू हो जाएगा। दोनों ही सड़कों के बनने से नगर व गांवों को आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी