हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश दबोचे

पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:15 PM (IST)
हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश दबोचे
हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश दबोचे

मेरठ,जेएनएन। पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ के बाद एक सप्ताह पूर्व हाईवे पर गन प्वाइंट पर राहगीर से की गई लूट का भी राजफाश किया है।

इंस्पेक्टर दौराला ब्रिजेश चौहान ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी मेहंदी हसन अपनी बाइक से मेरठ जा रहे थे। दौराला में हाईवे पर कनौड़ा गांव के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका व बाइक समेत मोबाइल व हजारों की नकदी लूट को अंजाम देकर भाग गए थे। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। गुरुवार को पुलिस एक सूचना पर नंगली गेट के पास पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही दो युवक भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में बदमाशों ने मेहंदी हसन से लूट की घटना को स्वीकार किया। जिस गिरोह के लिए दोनों बदमाश काम करते हैं, उसमें आधा दर्जन से अधिक बदमाश हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक, मोबाइल बरामद की है। बदमाशों की पहचान सहारनपुर निवासी कुर्बान और मुजफ्फरनगर के गागलहेड़ी निवासी सावेज के रूप में हुई है।

मारपीट घटनाओं में चार का चालान: थाना पुलिस ने अलग-अलग मारपीट के मामले में गुरुवार को चार लोगों का चालान किया है।

एसएसआइ सुभाष सिंह ने बताया कि दबथुवा में मारपीट के मामले में रोहित पुत्र मुंशीलाल व गौरव पुत्र प्रेम सिंह का गुरुवार को चालान किया। वहीं, रार्धना में भी शिव कुमार पुत्र नखली और बहादुरपुर में दीपक पुत्र विनोद का शांतिभंग में चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी