मेरठ में रुपयों के लेनदेन को लेकर फायरिंग, पथराव में दो घायल Meerut News

मेरठ के खरखौदा में शनिवार को उलधन गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:05 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 11:05 AM (IST)
मेरठ में रुपयों के लेनदेन को लेकर फायरिंग, पथराव में दो घायल Meerut News
रुपयों के लेनदेन को लेकर मेरठ खरखौद में शनिवार को जमकर मारपीट हो गई।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के खरखौदा में शनिवार को उलधन गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। आरोप है कि थाने के हिस्ट्रीशीटर सूची में शामिल कयूम पक्ष ने नौशाद पक्ष पर पथराव और जमकर फायरिंग की। जिसमें नौशाद पक्ष से नौशाद और उसकी मां तमिजन पथराव में हल्की घायल हो गई। गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले को संभाला। बताया जा रहा है कि कयूम को कुछ रुपए उधार दिए थे। जिसको लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस जल्‍द ही आरोपितों पर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी