वोकल फोर लोकल: शामली में आइआइए ने किया कमाल, खूब दिलाएगा रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वोकल फोर लोकल कार्यक्रम के तहत आइआइए चेप्टर शामली ने महिला सशक्तिकरण के लिए दो दिवसीय एलइडी बल्ब प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डीएम जसजीत कौर ने किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:09 PM (IST)
वोकल फोर लोकल: शामली में आइआइए ने किया कमाल, खूब दिलाएगा रोजगार
शामली में दो दिवसीय एलइडी बल्ब प्रशिक्षण शिविर।

शामली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वोकल फोर लोकल कार्यक्रम के तहत आइआइए चेप्टर शामली ने महिला सशक्तिकरण के लिए दो दिवसीय एलइडी बल्ब प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डीएम जसजीत कौर ने किया।

डीएम ने खुद एलइडी बल्ब बनाकर महिलाओं को प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर बीएस एनर्जी टेक्नोलाजी के डायरेक्टर विवेक कुमार ने दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आइआइए की इस पहल से चीनी झालरों से मुक्ति मिलेगी एवं स्थनीय रोज़गार पैदा होगा। आइआइए के चेयरमैन अनुज गर्ग ने बताया आइआइए 10000 महिला को इस कार्यक्रम के तहत रोजगार देगा।

इसमें एलईडी बल्ब, मंदिर में लगने वाली घंटी, मोबाइल चार्जर बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया इस प्रशिक्षण से चीनी सामानों से मुक्ति मिलेगी एवं बहुत ही कम दरों पर झालर बल्ब तैयार हो सकेंगे। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम में सचिव भारत मित्तल, कोषाध्यक्ष अभिनव बंसल, सरंक्षक अशोक बंसल, मोहित जैन, आशीष जैन, अशोक मित्तल, आलोक जैन, अंकित गोयल, अपूर्व जैन, अंशुल मित्तल, शिशिर जैन, मयंक जैन, निखिल ऐरन, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी