खिवाई में मिले दो कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के कस्बा खिवाई में कोविड-19 जांच को शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 08:00 AM (IST)
खिवाई में मिले दो कोरोना संक्रमित
खिवाई में मिले दो कोरोना संक्रमित

जेएनएन, मेरठ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के कस्बा खिवाई में कोविड-19 जांच को शिविर लगाया गया। जिसमें टीम ने 172 लोगों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें दो लोगों के संक्रमित पाये जाने से कस्बे में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों को मेरठ अस्पताल में उपचार के लिय भेज दिया है। सीएचसी प्रभारी डा. ओपी जायसवाल ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच करने की तैयारी की गई है। शीघ्र ही पूरी चेन की जांच करा दी जाएगी। पाच हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 158 नए मरीज

जेएनएन, मेरठ। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 158 नए केस मिले। जिले मे मरीजों की कुल संख्या पाच हजार पार कर गई। दो मरीजों की मौत भी हुई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि 3504 सैंपल की जाच रिपोर्ट जारी हुई। संक्रमण की दर दो दिन के मुकाबले कम रही। 1698 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग में है। 63 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 3819 हो गई है। संक्रमित मिलने वालों में डाक्टर, नर्स, बैंक कर्मचारी, पुलिस, छात्र एवं अन्य वर्ग के लोग शामिल हैं। 1182 एक्टिव केस हैं। 353 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 1.91 लाख से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को एसीएमओ संक्रमित हो गए थे। मंगलवार को विभाग को सैनिटाइज कर बंद रखा गया। मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब में एक कर्मचारी संक्रमित मिला था। लैब को सैनिटाइज किया गया, लेकिन जाच बंद नहीं की जा सकी।

chat bot
आपका साथी